कभी शूट पर 12-12 घंटे लेट आते थे गोविंदा, उनकी बुरी आदत पर बोली शक्ति कपूर - इन्सिक्योरिटी इंसान को...

गोविंदा के पुराने दोस्त और कई फिल्मों में उनके कोस्टार रहे शक्ति कपूर ने स्टार के बारे में एक ऐसी बात कही जो कहने की हिम्मत कोई दोस्त ही दिखा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब समय के पाबंद हो गए हैं गोविंदा
Social Media
नई दिल्ली:

गोविंदा 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार थे जो एक ही दिन में कई शिफ्ट में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे. वह एक ही समय में करीब दस प्रोजेक्ट पर काम करते थे. ऐसे में कई बार प्रोड्यूसर्स को इंतजार भी करवाते थे. वह अपनी सुस्ती के लिए जाने जाते थे लेकिन उनका स्टारडम ऐसा था कि उनके नखरे हमेशा लोगों को पसंद आते थे. उनकी डांस स्किल, एक्टिंग स्किल्स, कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें उस दौर का सबसे भरोसेमंद स्टार बना दिया था. एक बार जब वह हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे तो आमिर खान सेट पर उन्हें एक्टिंग करते देखने के लिए दौड़े चले आए. 

करीब पांच साल पहले रंगीला बाबू के प्रमोशन के दौरान गोविंदा के को-स्टार शक्ति कपूर ने इस घटना को बड़े प्यार से याद किया. बॉलीवुड बबल से बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया, "मुझे पुराने दिनों की एक घटना याद है. गोविंदा और मैं हैदराबाद में स्टेज पर कव्वाली सीन की शूटिंग कर रहे थे. हम दोनों के बीच आमना-सामना हुआ. दूर से मैंने देखा कि भीड़ में एक कोने में कोई बहुत छोटा सा शख्स खड़ा है. जब मैंने उसकी तरफ देखा तो मुझे लगा कि मैंने उसे कहीं देखा है. थोड़ी देर बाद मुझे एहसास हुआ कि यह आमिर खान थे.

उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनसे पूछा, 'सर, आप यहां क्या कर रहे हैं? कोई उनके लिए कुर्सी और चाय लेकर आए.' उन्होंने कहा, 'मैं यह देखने आया हूं कि गोविंदा कैसे इतनी अच्छी तरह से लिप सिंक करते हैं और कैसे वह एक ही बार में इतने लंबे शॉट दे देते हैं.' फिर उन्होंने कहा, 'मैं गोविंदा का सबसे बड़ा फैन हूं.'"

जब उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ सालों में गोविंदा में क्या बदलाव आया है तो शक्ति कपूर ने तुरंत जवाब दिया, "पिछले कुछ सालों में उनके बारे में जो एक चीज बदली है वह है उनकी पंक्चुअलिटी यानी कि वो समय के पाबंद हो गए हैं. पहले वह सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए रात 9 बजे आते थे. अब वह सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए सुबह 8:30 बजे आते हैं." उन्होंने आगे कहा, "असुरक्षा आदमी को कहां से कहां पहुंचा देती है. अब वह बहुत प्रोफेशनल हैं और पूरी इंडस्ट्री यह जानती है."

इसी इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने अपने पुराने दोस्त और को-स्टार का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि अब एक्टर के लिए वापसी करने में बहुत देर हो चुकी है, मैं इस पर यकीन नहीं करता. हमने अमरीश पुरी जैसे लोगों को 44 की उम्र में शुरुआत करते देखा है. एक एक्टर या कलाकार के लिए कभी देर नहीं होती." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
बिना FASTag वालों को नहीं देना होगा डबल Toll Tax! जानिए सरकार के नए ऐलान के बारे में