अक्षय कुमार के बाद गोविंदा भी हुए कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए क्वांरटीन

अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गोविंदा (Govinda) को हुआ कोरोना
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी जानकारी एक्टर के स्पोकपर्सन ने दी है. गोविंदा (Govinda Covid Positive) की स्पोकपर्सन पारुल चावला ने एक स्टेटमेंट जारी की है, जिसमें उन्होंने एक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई है.

पारुल चावला ने कहा है, “सभी जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद मिस्टर गोविंदा आहूजा (Govinda) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें थोड़े बहुत लक्षण हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. मिसेज सुनीता आहूजा बीते कुछ दिनों में गोविंदा के साथ टच में आये उन तमाम लोगों से रिक्वेस्ट करती हैं कि वे भी अपना टेस्ट करवा लें. भारत और विदेश में फैंस, परिवार, दोस्तों से उन्हें ब्लेसिंग की जरूरत है”.

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. गोविंदा (Govinda) से पहले आज सुबह ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक पोस्ट के जरिये अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात बताई थी. साथ ही उन्होंने भी रिक्वेस्ट किया था कि उनके संपर्क में आये सभी लोग अपना कोविड टेस्ट करवा लें. वहीं, बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. उन्होंने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी एक पोस्ट के जरिये साझा की थी. इस तरह से कोविड-19 के मामले फिल्म इंडस्ट्री में लगातार देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: Bihar से लेकर Delhi तक महसूस हुए झटके, जानें क्यों बार-बार आ रहा भूकंप ?
Topics mentioned in this article