ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर जैसा है गोविंदा के बेटे का लुक! नेटिजन्स बोले - अभी तक फिल्म क्यों नहीं मिली इस हीरो को ?

वैलेंटाइन वीकएंड पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बेटे यशवर्धन के साथ बाहर नजर आईं तो नेटिजन्स यश का लुक देख हैरान थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड के दो हीरो से मिलाई गोविंदा के बेटे की शक्ल
नई दिल्ली:

आज के समय में ज्यादातर स्टार किड्स की फैन फॉलोइंग उतनी ही है जितनी कि उनके सेलेब्रिटी पैरेंट्स की. जैसे कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के बॉलीवुड में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर कई फैन पेज थे. खैर एक स्टार किड जो इस समय पूरे इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है वह है गोविंदा और सुनीता आहूजा का हैंडसम बेटा यशवर्धन आहूजा. पिछली बार जब उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था तब वह एक रियलिटी शो में अपने पिता के साथ डांस कर रहे थे. इस बार जब वह अपनी मां के साथ डिनर डेट पर गए तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की.

वैलेंटाइन वीकएंड पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं. उनके साथ उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी थे जो ब्राउन कलर के ट्राउजर, सफेद शर्ट और ऊपर से नीली डेनिम जैकेट में बेहद हैंडसम और कूल लग रहे थे. यशवर्धन ने अपने लुक को गोल फ्रेम वाले चश्मे और नीले रंग के स्नीकर्स के साथ पूरा किया. खैर उनके अच्छे लुक ने कई लोगों को चौंका दिया. लेकिन कई नेटिजन्स ने जो बात बताई वह यह थी कि वह बॉलीवुड के दो डैशिंग हीरो- कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर और इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन से काफी मिलते-जुलते हैं.

Advertisement

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, एक नेटिजन्स ने कमेंट किया, कोई मिल गया से ऋतिक + जग्गा जासूस से रणबीर. जबकि एक ने कहा, कुछ सेकंड के लिए रणबीर या ऋतिक को भी कन्फ्यूज कर सकता है 😂😂😂😂😂😂😂😂. एक फिल्म लवर ने कहा, “ये तो कोई मिल गया मूवी के ऋतिक जेसा ही है 😂😂😂😂. वहीं एक ने लिखा, जब रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन को मिलाकर एक इंसान बनाया जाए.

Advertisement
Advertisement

कुछ नेटिजन्स ऐसे भी थे जिन्होंने इन कमेंट्स को यह बताकर खारिज कर दिया कि यशवर्धन अपने माता-पिता गोविंदा और सुनीता की कार्बन कॉपी हैं. ऐसे ही एक नेटिजन ने शेयर किया, वह अपनी मां की तरह दिखता है. जबकि गोविंदा के एक फैन ने कहा, वह केवल अपने पिता की तरह दिखता है!! एक ने लिखा , नहीं वह गोविंदा और सुनीता का एक आइडल मिक्स है.

Advertisement

खैर अब नेटिजन जानना चाहते हैं कि यशवर्धन अपने सुपरस्टार पिता गोविंदा के नक्शेकदम पर सीधे बॉलीवुड में कब कदम रखने की प्लानिंग बना रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana के गुनाहों की फाइल में क्या है खास, जिससे परेशान है पाकिस्तान और उसके आतंकी?