Shah Rukh Khan की फिल्म पठान देखने पहुंचे Govinda के बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना, लोगों के आए मजेदार रिएक्शन

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इंडस्ट्री के लोग तक उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं. पठान मूवी को देखने एक्टर गोविंदा के दोनों बच्चें यशवर्धन आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा भी पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पठान देखने पहुंचे Govinda के बेटे यशवर्धन और बेटी टीना
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान को लेकर इन दिनों लोगों में गजब का क्रेज है. फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोग तक उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं. पठान मूवी को देखने एक्टर गोविंदा (Govinda) के दोनों बच्चें यशवर्धन आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा भी पहुंची. वायरल रो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों कार से निकल रहे हैं. तभी पपराजी उनकी फोटो लेने लगती हैं और दोनों कैमरे के लिए पोज देने लगते हैं. 

हालांकि कभी सुपरस्टार रह चुके गोविंदा के बच्चों का इस तरह शाहरुख खान की फिल्म देखने जाना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और लोग लगे उन्हें ट्रोल करने. एक फैन ने लिखा, गोविंगा के बच्चों को कोई काम नहीं देता क्या? हालांकि कुछ फैंस को दोनों की क्यूटनेस पसंद आईं. एक फैन ने लिखा, ओएमजी ये कितने क्यूट हैं. वहीं एक और फैन ने लिखा, क्या ये जुड़वा हैं. 

बता दें कि शाहरुख खान की पठान को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं. शाहरुख खान ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए चार साल बाद वापसी की है. इसके बाद शाहरुख खान जवान और डंकी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, Mathura से Mumbai तक मंदिरों में भक्तों का सैलाब