शादीशुदा नहीं होते तो गोविंदा ने माधुरी दीक्षित पर डाले होते 'डोरे' !

गोविंदा ने बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में ये बात कही. उस वक्त उनके साथ पत्नी सुनीता भी मौजूद थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये फोटो फैन पेज से ली गई है
नई दिल्ली:

सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा के जादू के बारे में बात करना तो सूरज को रौशनी दिखाने जैसे होगा. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में और किरदार दिए. जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम किया उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. वो हर किसी के साथ ऐसी केमिस्ट्री सेट कर लेते थे कि उनके अलावा फिर आप किसी को इमैजिन कर ही नहीं सकते. उनकी पर्सनल फेवरेट कोस्टार्स की बात करें तो माधुरी का नाम टॉप पर था. उन्होंने माधुरी को लेकर एक बार मजाक में कहा भी था कि अगर सुनीता (गोविंदा की पत्नी) नहीं होतीं तो उन्होंने माधुरी दीक्षित पर डोरे डाले होते. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में जब सुनीता और गोविंदा के साथ रैपिड फायर राउंड में चीची की फेवरेट कोस्टार के बारे में पूछा गया तो सुनीता ने तुरंत माधुरी का नाम लिया.

वहीं गोविंदा ने माधुरी दीक्षित और रेखा को अपना फेवरेट कोस्टार बताया. बातचीत में गोविंदा ने रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, जूही चावला...अपनी सभी कोस्टार्स के बारे में बात की. बातों-बातों में हंसते हुए उन्होंने कहा, सुनीता नहीं होती तो मैंने पक्का माधुरी जी पर डोरे डाले होते. बता दें कि गोविंदा ने बहुत ही छोटी उम्र में शादी कर ली थी. उस वक्त गोंविंदा 24 साल के थे और सुनीता 18 साल की थीं. दोनों ने 11 मार्च 1987 को बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी की थी. इनके दो बच्चे है जिनका नाम नर्मदा आहुजा और यशवर्धन आहुजा है. नर्मदा को भी पिता की तरह फिल्मों में दिलचस्पी है. उन्होंने साल 2015 में पंजाबी फिल्म सेकेंड हैंड हस्बेंड से डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: Lawrence Bishnoi का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान