फिर गोली किसने मारी? गोविंदा का शिल्पा शेट्टी ने उड़ाया मजाक, अस्पताल पहुंचकर बीवी को लेकर कही थी ये बात

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह अपने गोली लगने के हादसे के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shilpa Shetty Govindaशिल्पा शेट्टी गोली हादसे के बाद गोविंदा से आईं थीं मिलने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा खुद को गलती से गोली मारने के बाद पहली बार ऑनस्क्रीन अपीयरेंस देने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने अपने भांजे के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को चुना, जिसकी झलक सामने आ गई है. एक तरफ जहां नेटफ्लिक्स शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में कृष्णा अभिषेक का अपने चीची मामा से सालों बाद मिलन होता दिख रहा है तो वहीं गोविंदा अपने साथ हुए हादसे की डिटेल देते हुए नजर आए. जहां उन्होंने खुलासा किया कि शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन कैसा था. 

अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और चंकी पांडे के साथ बैठे गोविंदा ने कपिल शर्मा को बताया कि शिल्पा उनसे अस्पताल मिलने आई थीं जब उन्हें गोली लगी. उन्होंने कहा, जब शिल्पा मुझसे मिलने आईं, उन्होंने पहले पूछा चीची तुमने कैसे खुद को चोट पहुंचा ली? सुनीता कहां थी? मैंने कहा, सुनीता बाहर थी, वह मंदिर गई थी. 

Advertisement

आगे सुपरस्टार ने खुलासा किया कि शिल्पा ने उनका और उनकी वाइफ का मजाक उडाया और कहा, फिर गोली किसने मारी? इस पर वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं. आगे वह कहते हैं, सच में मुझे खुद यकीन नहीं हुआ कि क्या हुआ. गोविंदा ने कहा, थोड़ा गहरा लग गया था, जब विश्वास नहीं हुआ. ऐसा लगा कि ये क्या हुआ? 

Advertisement

गोविंदा ने बताया कि वह घर में अकेले थे जब हादसा हुआ. यह 4.45 से 5.00 बजे के बीच हुआ जब वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा, मैं एक शो के लिए जाने की तैयारी कर रहा था... कोलकाता के लिए. सुबह 4.45 से 5 बजे का समय था. वो गिरी और चल पड़ी. मुझे झटका महसूस हुआ और देखा वहां फाउंटेन (खून) है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himani Narwal Murder Case: शादीशुदा मर्द से Instagram पर दोस्ती, हिमानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा