तलाक की अफवाहों के बाद महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गोविंदा, भक्ति में लीन होते दिखे एक्टर

उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के कारण बहुत महत्व रखता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा पहुंचे महाकाल
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर से नेता बने गोविंदा ने शनिवार (29 मार्च) को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए. मंदिर परिसर के अंदर एक्टर के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. गोविंदा ने उज्जैन मंदिर में दर्शन किए, पूजा-अर्चना की एक्टर ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी अनुष्ठान करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. उन्हें दूसरे भक्तों के साथ बातचीत करते भी देखा गया. उन्होंने नंदी की मूर्ति पर जल चढ़ाया, जो भगवान शिव के भक्त वहां पहुंचकर जरूर करते हैं. 

गोविंदा ने मंदिर में अनुष्ठान किए 

एक्टर ने पुजारियों से आशीर्वाद लेते हुए अपने हाथ जोड़े. गोविंदा ने अपने दर्शन के लिए पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था. उन्होंने माथे पर टीका भी लगाया हुआ था. हाल ही में अर्जुन रामपाल भी मंदिर गए थे. अर्जुन इस महीने की शुरुआत में मंदिर पहुंचे थे. यहां वे दिव्य भस्म आरती में शामिल हुए था. एक्टर ने पूजा-अर्चना की और बाद में उन्हें मंदिर में श्रद्धा का पारंपरिक प्रतीक "महाकाल" लिखा हुआ काला स्टोल भेंट किया गया.

उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के कारण बहुत महत्व रखता है.

गोविंदा की लेटेस्ट फिल्में

90 के दशक में कई हिट फिल्में देने और 2000 के दशक के मध्य में फिर से पॉपुलर होने के बाद 2010 के दशक में गोविंदा अपनी फिल्मों के साथ कम पॉपुलर हुए. हॉलिडे और किल दिल में सपोर्टिंग रोल के अलावा एक्टर की कुछ फिल्में अभी पाइप लाइन में ही हैं. बड़े पर्दे पर उनकी आखिरी फिल्म 2018 की फिल्म फ्राईडे और 2019 की फिल्म रंगीला राजा में थी.

गोविंदा का परिवार

एक्टर ने सुनीता आहूजा से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं- बेटा यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा. पिछले महीने अफवाहें उड़ीं कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने जा रहे हैं. गोविंदा के वकील ने बताया कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था. उन्होंने आगे कहा, "हम नए साल के दौरान नेपाल भी गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी. अब उनके बीच सब कुछ ठीक है. कपल्स के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं लेकिन वे मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Maulana Nadwi Statement: मौलाना नदवी के बयान पर BJP प्रवक्ता ने क्या-क्या कहा?