सामी-सामी पर रश्मिका ने किया डांस तो देखते रह गए गोविंदा, फिर चीची ने दिया ऐसा साथ बंध गया समां, VIDEO हुआ वायरल

वीडियो में रश्मिका डांस के साथ ही इतने कमाल के एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं कि गोविंदा भी कुछ पल तो बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा और रश्मिका मंदाना का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म पुष्पा की रिलीज के बाद रश्मिका मंदाना देश भर में बेहद मशहूर हो गईं और उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा. अपने डिसेंट लुक, मैनरिज्म और प्यारी सी स्माइल की वजह से वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 90 के दशक के सुपरस्टार और डांस के किंग गोविंदा के साथ रश्मिका का दो साल पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस दीवाने हो रहे हैं. इस वीडियो में रश्मिका जिस तरह से गोविंदा के साथ थिरक रही हैं, वह लोगों को काफी क्यूट लग रहा है.

गोविंदा के साथ किया डांस

ये वीडियो टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स 3' के दौरान का है. शो में रश्मिका अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थीं और वहीं उन्होंने शो के जज गोविंदा के साथ डांस किया था. गोल्डन लहंगे में रश्मिका बेहद खूबसूरत और एलीगेंट नजर आ रही हैं. वह फिल्म 'पुष्पा पार्ट 1' के गाने 'सामी सामी' पर डांस करती दिख रहे हैं. रश्मिका, पहले गोविंदा को डांस करके दिखाती हैं और फिर गोविंदा अपने स्टाइल में उन्हें फॉलो करते हैं.

Advertisement

देखते रह गए गोविंदा

वीडियो में रश्मिका डांस के साथ ही इतने कमाल के एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं कि गोविंदा भी कुछ पल तो बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं. इसके बाद जब वह डांस करना स्टार्ट करते हैं, तो रश्मिका भी उन्हें हाथ जोड़ कर प्रणाम कर लेती हैं. वीडियो को 45 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. वहीं फैंस जमकर इन दोनों स्टार्स की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, रश्मिका ने कमाल कर दिया. वहीं गोविंदा के ढेरों फैंस ने लिखा कि गोविंदा हमेशा से बेस्ट हैं, जिन्हें देख कर आधा इंडिया डांस करना सीख गया.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fit India: राजकपोतासन देगा लचीलापन और शांति, जानें विधि | King Pigeon Pose for Stress Relief