Karisma Kapoor was not first choice for Govinda Raja Babu: गोविंदा के करियर में कई ऐसी फिल्में हैं जो लाजवाब हैं. ऐसी ही एक फिल्म राजा बाबू है. 1994 की इस सुपरहिट फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, कादर खान, अरुण ईरानी, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में नजर आए. फिल्म में कॉमेडी के साथ इमोशंस का ऐसा छौंक लगाया कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर दिया. फिल्म में राजा बाबू की मधुबाला यानी करिश्मा कपूर वाला रोल पहले एक पूर्व मिस इंडिया को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था.
राजा बाबू के लिए पहली पसंद थीं ये पूर्व मिस इंडिया
राजा बाबू के लिए डेविड धवन की पहली पसंद पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला थीं. लेकिन जूही चावला ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. वजह? उनको फिल्म की कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. जिस वजह से उन्होंने फिल्म से दूरी बनाने का फैसला लिया. इस तरह फिल्म करिश्मा कपूर के पास गई और गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी नंबर वन बन गई.
राजा बाबू के नंदू का रोल ऑफर हुआ था इस एक्टर को
आप जानते हैं कि गोविंदा की राजा बाबू साउथ की एक फेमस फिल्म से इंस्पायर थी. ये थी 1992 की तमिल फिल्म रासुकुट्टी. यही नहीं, फिल्म में शक्ति कपूर वाला रोल पहले सतीश कौशिक को ऑफर हुआ था. लेकिन ये भी शक्ति कपूर को मिला. राजा बाबू के डायलॉग नंदू सबका बंधू और समझता नहीं है यार खूब लोकप्रिय हुए थे. ये डायलॉग स्क्रिप्ट थे बल्कि गोविंदा ने सेट पर इन्हें तैयार किया था. राजा बाबू का बजट लगभग 3.26 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 15.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह यह साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही थी.