ये शख्स ना होते तो गोविंदा नहीं होते गोविंदा ! 90 के सुपरस्टार ने किसकी तारीफ में कह दी थी ये बात

कादर खान और गोविंदा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. ये फिल्में आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब गोविंदा ने कादर खान की तारीफ में कह दी थी ये बात
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कादर खान इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मगर वो अपनी शानदार फिल्मों की वजह से लोगों के बीच जिंदा हैं. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. कादर खान ने कई फिल्में गोविंदा के साथ की थी. दोनों की जोड़ी बहुत फेमस थी. कादर खान ने हमेशा गोविंदा को गाइड किया है. इसके लिए गोविंदा ने एक बार कादर खान की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि माता-पिता के आशीर्वाद के बाद कादर खान ने उन्हें तराशा था.

कादर खान की तारीफ में कही थी ये बात

कादर खान एक शो में गए थे. जहां पर गोविंदा ने उनके लिए एक मैसेज भेजा था. इसमें उन्होंने कादर खान की तारीफ की थी. उन्होंने इतना तक कहा था कि अगर कादर खान नहीं होते तो गोविंदा गोविंदा नहीं होते. गोविंदा ने कहा था- मैं आपसे सिर्फ ये कहूंगा भाईजान, मेरी जिंदगी में मेरे माता-पिता के बाद, उनके आशीर्वाद के अलावा जिन चंद हाथों ने मुझे तराशा था उसमें सबसे अहम और पाक हाथ कादर खान जी का है. और आपकी तारीफ में भाईजान और क्या कहूं, मैं सिर्फ ये कहूंगा- ना खिलखिला के हंसते, ना मुस्कुराते, हम पर यूं मेहरबान नहीं होते, गोविंदा गोविंदा नहीं होते अगर उसके साथ कादर खान नहीं होते.

Advertisement

इन फिल्मों में साथ किया काम

बता दें गोविंदा और कादर खान ने साथ में राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, अंखियों से गोली मारे, हीरो नंबर 1, दूल्हे राजा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. ये सारी ही फिल्में हिट साबित हुई थीं. कई फिल्मों में दोनों की नोकझोंक देखने को मिलती थी जिसे लोग बहुत पसंद करते थे. कादर खान 31 दिसंबर 2018 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उनकी आखिरी फिल्म हो गया दिमाग का दही थी. जिसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article