संघर्ष के दिनों में गोविंदा को सरोज खान ने फ्री में सिखाया था डांस, सुपरस्टार ने कोरियोग्राफर को दी ऐसी गुरु दक्षिणा आप भी कहेंगे चीची जैसा कोई नहीं

बॉलीवुड के डांसिंग किंग गोविंदा ने सरोज खान से डांस सीखा था, लेकिन डांस सीखने के लिए सरोज खान ने उनसे एक भी रुपए फीस नहीं ली थी. बदले में गुरु दक्षिणा में गोविंदा ने उनके लिए जो किया वह उन्हें मरते दम तक याद रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा ने सरोज खान को कैसे दी थी गुरु दक्षिणा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक माना जाता है. उनके फेस एक्सप्रेशन और डांस मूव्स कमाल के होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गोविंदा जब स्ट्रगल कर रहे थे तो बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने उन्हें बिना फीस लिए डांस सिखाया था. एक इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने बताया था कि गोविंदा जब मेरे पास आए तो उन्होंने कहा कि मैं विरार से बिना टिकट के डांस सीखने आता हूं. मेरे पास आपको फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं. तब सरोज खान ने कहा था कि मैंने तुमसे फीस मांगी है क्या? इसके बाद गोविंदा ने उनसे डांस सीखा और सुपरस्टार बनने के बाद उन्होंने कैसे उन्हें गुरु दक्षिणा दी आइए हम आपको बताते हैं.

गोविंदा की सरोज खान को गुरु दक्षिणा

एक इंटरव्यू के दौरान सरोज खान ने बताया था कि एक दिन एक 10 साल का बच्चा मेरे पास आया और मुझे एक लिफाफा दिया. मैं स्टूडियो के बाहर बैठी थी. उसने मुझसे पूछा क्या आप सरोज खान हैं और जब मैंने कहा हां तो उसने मुझे लिफाफा देते हुए कहा कि यह चीची भैया ने दिया है. लिफाफे पर गुरु दक्षिणा लिखा हुआ था जिसमें 24 हजार रुपये थे और कागज पर लिखा था अब मैं दे सकता हूं, गुरु दक्षिणा. गोविंदा ने उस समय सरोज खान को उनकी अकादमी खोलने के लिए मदद की थी.

सरोज खान के इलाज के लिए दिए चार लाख रुपए

देवदास फिल्म की शूटिंग के दौरान जब सरोज खान डोला रे डोला गाने को कोरियोग्राफ कर रही थी, तो उस समय वह बहुत बीमार पड़ गई थीं. डॉक्टरों ने यह तक कह दिया था कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता तब गोविंदा ना सरोज खान की बड़ी बेटी को एक लिफाफा दिया और कहा कि सरोज जी से कहना उनका बेटा आया है. उस पार्सल में सरोज खान के इलाज के लिए चार लाख रुपए थे जिससे उनका इलाज किया गया. गुरु दक्षिणा के रूप में गोविंदा ने सरोज खान के अकादमी खोलने के लिए और उनके इलाज के लिए पैसे दिए थे. बता दें कि सरोज खान बॉलीवुड की एक बेहतरीन कोरियोग्राफर थीं, हालांकि जुलाई 2020 में उनका निधन हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar के 20 साल पूरे होने पर Tejashwi Yadav ने कह दी बड़ी बात