गोविंदा के मुश्किल समय में इस सुपरस्टार ने दिया था साथ, बोले- कभी मेरे खिलाफ...

गोविंदा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं.  वो अब एक्टिंग से दूर हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि मुश्किल समय में उनके साथ सिर्फ एक एक्टर खड़ा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
salman khan helped govinda मुश्किल समय में गोविंदा का इस एक्टर ने दिया था साथ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं. लंबे समय से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. हालांकि वो रियलिटी शो में कई बार नजर आते हैं जहां वो अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात कर चुके हैं. गोविंदा की जोड़ी सलमान खान के साथ हिट रही है. दोनों ने साथ में पार्टनर में काम किया था था और ये हिट साबित हुई थी. गोविंदा और सलमान की जोड़ी को परफेक्ट मैच कहा जाता है. एक बार गोविंदा ने खुलासा किया था कि जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब सिर्फ एक एक्टर था जो उनके साथ खड़ा था. वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं.

सलमान करते हैं तारीफ

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान ने उनका मुश्किल समय में साथ दिया था. गोविंदा ने कहा था- जैसे सलमान है उनके साथ पार्टनर के बाद दोबारा उनको सब लोगों ने कहा कि आप इनके साथ काम करेंगे तो टफ हो जाएगा वर्क के लिए. वो बहुत तारीफ करता है, वो बहुत सम्मान करता है. वो हर जगह मेरी तारीफ करता है, कभी मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहता है. परंतु उसके आजू-बाजू कुछ लोग हैं जो अगल-बगल वाले कहते हैं कि इसके साथ काम मत करो.

सलमान ने दिया साथ

गोविंदा ने आगे कहा- ये जो मेरा टफ टाइम निकला है, इस टफ टाइम में कोई मेरे साथ खड़ा रहा है तो वो सिर्फ सलमान खान है. इस बात में कोई डाउट नहीं है.

बता दें सलमान खान और गोविंदा की साथ में जोड़ी बेस्ट है. जब भी दोनों साथ आते हैं तो उनकी कॉमेडी टाइमिंग बेस्ट होती है. गोविंदा कई बार सलमान खान के शो बिग बॉस में भी जा चुके हैं. वहां भी दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आए थे. सलमान खान और गोविंदा के साथ में अक्सर वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में किसने की 'गब्बर सिंह' से Lalu Yadav की तुलना? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article