श्रीदेवी के 36 साल पुराने गाने पर नाची गोविंदा की भांजी, वीडियो देख ताजा हो जाएगी बचपन की याद

आरती सिंह के इस लेटेस्ट वीडियो में आप उन्हें श्रीदेवी की फिल्म चांदनी के पॉपुलर गाने 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां' पर डांस परफॉर्म करते देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी के गाने पर आरती सिंह ने किया डांस
Social Media
नई दिल्ली:

श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की लीजेंड्री स्टार हैं. उनकी फिल्मों के अलावा उनके आइकॉनिक लुक और गाने भी फैन्स के जहन में आज भी ताजा है. इसकी झलक हमें गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है. आज हम इसकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के इस गाने से जुड़ी याद शेयर करते हुए अपना एक डांस वीडियो शेयर किया. बता दें कि आरती सिंह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और बॉलीवुड स्टार गोविंदा की भांजी भी लगती हैं.

मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां पर नाचीं आरती सिंह

आरती सिंह के इस लेटेस्ट वीडियो में आप उन्हें श्रीदेवी की फिल्म चांदनी के पॉपुलर गाने 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां' पर डांस परफॉर्म करते देख सकते हैं. इस वीडियो के साथ आरती ने कैप्शन में लिखा, बचपन का गाना, कितनी शादियों में डांस किया है इस गाने पर. आरती के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. फैन्स आरती के डांस और एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं. बाकी श्रीदेवी से तो कोई तुलना नहीं. 36 साल पहले आई चांदनी के इस गाने में ऐसा रंग जमाया था कि आज भी उनकी चंचल आंखें ही दिमाग में आती हैं.

चांदनी फिल्म श्रीदेवी की क्लासिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के सभी गाने हों या मिस हवा हवाई के लुक्स. यश चोपड़ा ने श्रीदेवी को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया था. ये बतौर फिल्म मेकर उनकी खासियत भी रही है. आप दिल तो पागल है में माधुरी दीक्षित को ले लीजिए. माधुरी को माया के रोल में यूं पेश किया गया जैसे खूबसूरती का दूसरा ना हों. 

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के दीपोत्सव वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार | UP News