गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक की खबर पर भतीजे ने तोड़ी चुप्पी, बोले - वो दोनों....

37 साल की शादी के बाद गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया. इस मामले में अब गोविंदा के भतीजे का बयान आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाह पर हैरान फैन्स
नई दिल्ली:

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच 37 साल की शादी के बाद तलाक की अफवाहों ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह कपल अलग होने का फैसला कर रहा है. अब सुपरस्टार के भतीजे और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर विनय आनंद ने अटकलों पर बात करते हुए कहा कि दोनों अडल्ट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा के भतीजे विनय आनंद ने अपने चाचा के तलाक की अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें गोविंदा और सुनीता के बीच किसी भी तरह के विवाद के बारे में पता नहीं है और उन्होंने कहा कि ऐसे हालात नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि परिवार में किसी ने भी उनके साथ इस मामले पर चर्चा नहीं की है और वह उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं. विनय ने कहा, "वे दोनों ही अडल्ट हैं और वे जो भी महसूस करते हैं, उसे तय कर सकते हैं. बाकी फिलहाल ऐसा कुछ होगा, ऐसा लगता तो नहीं है." 

इससे पहले ईटाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कुछ महीने पहले ही अलग होने का नोटिस भेजा था लेकिन इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई. संपर्क किए जाने पर एक्टर ने सीधे तौर पर अफवाहों पर बात नहीं की, बल्कि कहा कि वह अपने काम की कमिटमेंट्स, खासकर नई फिल्म प्रोजेक्ट्स को शुरू करने पर ध्यान लगा रहे हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ सुनीता ने पूछताछ का जवाब नहीं दिया. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने माना कि दोनों के बीच कुछ मुश्किलें थीं लेकिन साफ किया कि कुछ पारिवारिक सदस्यों के दिए गए बयानों से यह समस्या खड़ी हुई. उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि गोविंदा फिलहाल अपने प्रोफेशनल काम में बिजी हैं, जिसमें उनकी आने वाली फिल्म के लिए कोस्टार्स के साथ मीटिंग्स शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump को आंखें दिखाएगा Europe! Germany में आ गए Friedrich Merz | Ukraine War | Zelensky