गोविंदा के हमशक्ल के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लोग बोले - गोविंदा नहीं दरिंदा

गोविंदा के एक लुकअलाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे तो एक बार को तो ऐसा लगता है जैसे कि गोविंदा ही डांस कर रहे हों.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा के डुप्लिकेट को देखा ?
Social Media
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया टैलेंट की खदान है क्योंकि यहां केवल पुराना टैलेंट फलफूल रहा है बल्कि नए लोगों को भी अपने जौहर दिखाने के मौके मिल रहे हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में ये शख्स गोविंदा की तरह थोड़े-बहुत दिख रहे हैं वो भी हल्की झलक में. बस इसी का फायदा उठाते हुए वो डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. वीडियो देखकर एक बार को तो सच में लगता है जैसे कि गोविंदा सामने हों लेकिन सामने से देखते ही पोल खुल जाती है कि ये असल गोविंदा नहीं बल्कि उनके लुक अलाइक हैं. 

ये नकली गोविंदा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे देख रहे हैं कुछ तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ गोविंदा नहीं बल्कि दरिंदा बता रहे हैं. एक ने लिखा, गोविंदा नहीं ये ना पसंदीदाद है. एक ने कमेंट किया, गोविंदा नहीं हीरो होंडा. एक ने लिखा, गोविंदा नहीं गोल विंदा तो वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, फिर भी जीतेगा तो अजय देवगन ही.

असली गोविंदा ने पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरी सुर्खियां

असली डांसिंग स्टार की बात करें तो गोविंदा हाल में पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे. कहा जा रहा था कि गोविंदा और सुनीता अलग हो रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की. जब गोविंदा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वहीं सुनीता की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया था.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर ED का शिकंजा | BREAKING NEWS