गोविंदा के हमशक्ल के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लोग बोले - गोविंदा नहीं दरिंदा

गोविंदा के एक लुकअलाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे तो एक बार को तो ऐसा लगता है जैसे कि गोविंदा ही डांस कर रहे हों.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा के डुप्लिकेट को देखा ?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया टैलेंट की खदान है क्योंकि यहां केवल पुराना टैलेंट फलफूल रहा है बल्कि नए लोगों को भी अपने जौहर दिखाने के मौके मिल रहे हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में ये शख्स गोविंदा की तरह थोड़े-बहुत दिख रहे हैं वो भी हल्की झलक में. बस इसी का फायदा उठाते हुए वो डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. वीडियो देखकर एक बार को तो सच में लगता है जैसे कि गोविंदा सामने हों लेकिन सामने से देखते ही पोल खुल जाती है कि ये असल गोविंदा नहीं बल्कि उनके लुक अलाइक हैं. 

ये नकली गोविंदा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे देख रहे हैं कुछ तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ गोविंदा नहीं बल्कि दरिंदा बता रहे हैं. एक ने लिखा, गोविंदा नहीं ये ना पसंदीदाद है. एक ने कमेंट किया, गोविंदा नहीं हीरो होंडा. एक ने लिखा, गोविंदा नहीं गोल विंदा तो वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, फिर भी जीतेगा तो अजय देवगन ही.

Advertisement

असली गोविंदा ने पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरी सुर्खियां

असली डांसिंग स्टार की बात करें तो गोविंदा हाल में पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे. कहा जा रहा था कि गोविंदा और सुनीता अलग हो रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की. जब गोविंदा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वहीं सुनीता की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आपकी Salary और Pension बढ़ने में क्या होगी थोड़ी देरी? | Top News