गोविंदा ने बोला झूठ! पति के इस दावे पर सुनीता आहूजा ने दिया रिएक्शन, बोलीं-  40 साल हो गए मुझे...

गोविंदा के हॉलीवुड फिल्म अवतार के ऑफर होने के दावों पर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवतार फिल्म पर गोविंदा के दावों पर सुनीता आहूजा ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

कई साल पहले सुपरस्टार गोविंदा ने ऐसा दावा किया, जिसने सभी को चौंका दिया और वह था जेम्स कैमेरॉन की अवतार में फिल्म ऑफर होना. इतना ही नहीं हीरो नंबर वन ने यह भी कहा कि फिल्म को आइकॉनिक टाइटल का सुझाव भी उन्हीं ने दिया था. एक्टर के मुताबिक, उन्हें पता था कि फिल्म को बनाने में 7 साल का समय लगेगा और उन्होंने हेल्थ कारणों के कारण इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. लेकिन अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के इन्हीं दावों पर रिएक्शन दिया है. 

उर्फी जावेद से बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा, अरे यार मुझे नहीं पता कब ऑफर हुई. 40 साल हो गए मुझे गोविंदा के साथ, अवतार का डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कब आया मुझे नहीं मालूम. हुई भी है कि नहीं मुझे नहीं पता. मैं झूठ नहीं बोलती ना. मैं चुगली करुंगी इधर ना किसी का साइड लूंगी. मैं झूठ का साथ नहीं दूंगी. 

आगे गोविंदा के द ट्रेटर्स जैसे रियलिटी शोज ऑफर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, गोविंदा पहले पिक्चर करले बहुत काफी है. हम इंतजार कर रहे है कि पिक्चर कब करेगा वो.  

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गोविंदा ने आप की अदालत में कहा, मुझे 21.5 करोड़ ऑफर हुए थे और मुझे याद है इसे छोड़ना मेरे लिए बहुत पेनफुल था. मैंने फिल्म का टाइटल दिया था अवतार, जेम्स ने मुझसे कहा कि फिल्म का हीरो दिव्यांग है. इसीलिए मैंने वो फिल्म नहीं की. उन्होंने 18 करोड रुपए ऑफर किए थे और कहा था कि 410 दिन तक शूटिंग चलेगी. मैंने कहा कोई बात नहीं लेकिन अगर मेरी बॉडी को पेंट करोगे तो मैं अस्पताल में होंऊंगा. हेल्थ कारणों के कारण गोविंदा ने यह फिल्म ठुकरा दी. 


 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?