अब कैसी है गोविंदा की तबीयत ?
Social Media
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई. वह उस समय राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के लिए एक रोड शो में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद एक्टर बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई लौट आए. बताया जा रहा है कि उनके सीने में अचानक दर्द उठ गया था. गोविंदा के एक करीबी ने बताया कि एक्टर अब ठीक हैं. वह थक गए थे और असहज महसूस कर रहे थे.
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बता दें कि गोविंदा (60) को हाल ही में पैर में गोली लगी थी. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन घर पर ही एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी. अपनी ही रिवॉल्वर से 1 अक्टूबर को गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Featured Video Of The Day
Period Pain Death News: पीरियड्स के दर्द से लड़की की मौत! दिल तोड़ देगी ये कहानी! #karnataka