गोविंदा ने प्यार से लगाया गले तो नम हो गई कृष्णा की आंखें, बोले-सात साल बाद मिले हैं अब नहीं...

कपिल शर्मा के शो पर मुलाकात हुई तो गोविंदा अपने मामा गोविंदा को गले लगाकर इमोशनल से हो गए. उन्हें देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल के शो पर इमोशनल हुए गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
नई दिल्ली:

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा ने गले मिलकर अपने सात साल पुराने झगड़े को खत्म कर दिया. नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों एक साथ नजर आए. दोनों ने साथ में डांस किया और कृष्णा ने एक्टर के पैरों पर गिरकर उनका आशीर्वाद लिया. ऐसा लग रहा था कि दोनों का यह मिलन वाकई में इमोशनल कर देने वाला था. एपिसोड के दौरान कृष्णा अभिषेक गोविंदा को अपने साथ स्टेज पर डांस करने के लिए ले गए. दोनों ने हिट गाने 'फिल्मों के सारे हीरो' पर डांस किया और दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं. कृष्णा ने गोविंदा को गले लगाया और उन्हें 'मामा नंबर 1' भी कहा. गोविंदा ने मजाक में कहा कि उन्हें अंकल नंबर 1 कहने का क्या मतलब था, क्या वह उनकी चापलूसी कर रहे हैं?

गोविंदा ने अपने 'लेग पीस' को लेकर मजाक किया

जब कृष्णा ने चंकी पांडे के बारे में मजाक किया कि वो बिरयानी की दुकान से लेग पीस प्लेट बेच रहे थे तो गोविंदा ने अपने पैर को लेकर मजाक करने का मौका नहीं छोड़ा. पिछले महीने गोविंदा के पैर में गलती से गोली लग गई थी. उन्होंने बताया कि जब वह अस्पताल में भर्ती थे, तब कृष्णा आए और खूब रोए और अब वह 'लेग पीस' के बारे में चुटकुले सुना रहे हैं! गोविंदा ने आगे कहा कि अगर उन्होंने और ऊपर गोली मारी होती तो कल्पना कीजिए कि कितने लेग पीस होते!

Advertisement

कृष्णा ने आगे कहा कि वह जो भी कहना चाहेंगे, कहेंगे क्योंकि उनके मामा यहां हैं! उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद के कारण ही वह स्टार बने हैं. गोविंदा इस प्यारी हरकत पर मुस्कुराए. कृष्ण अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच 2016 में पब्लिकली एक झगड़ा हुआ था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कृष्णा ने उनके शो पर एक मजाक किया जिसे गोविंदा ने अपमानजनक पाया.

Advertisement

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एपिसोड में गोविंदा के साथ एक्टर शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी मेहमान थे. यह नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए अवेलेबल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके