गोविंदा ने ईशा देओल संग 'आप के आ जाने से' सॉन्ग पर किया कमाल का डांस, हीरो नंबर वन की एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में ईशा देओल और गोविंदा 'खुदगर्ज' मूवी के पॉपुलर ट्रैक 'आपके आ जाने से' गाने के म्यूजिक पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गोविंदा और ईशा देओल का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

ऐसा कभी-कभी होता है कि जब बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन जब वो ऐसा करती हैं, तो सुर्खियों में छा जाती हैं. पिछले कुछ समय से ईशा फिल्मों में भले नजर नहीं आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जादू बरकरार है. इन दिनों ईशा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वैसे तो ईशा देओल एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं लेकिन इनदिनों उनका बॉलीवुड नंबर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर गोविंदा और ईशा देओल का डांस वीडियो  सुर्खियां बटोर रहा है. खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में ईशा देओल और गोविंदा 'खुदगर्ज' मूवी के पॉपुलर ट्रैक 'आपके आ जाने से' गाने के म्यूजिक पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक तरफ डांस के बादशाह गोविंदा नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ शानदार क्लासिकल डांसर ईशा देओल उनके साथ जबरदस्त डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो में सबसे अट्रैक्टिव पार्ट है गोविंदा के एक्सप्रेशंस जो फैंस के ऑल टाइम फेवरेट हैं. लुक की बात करें तो जहां ईशा देओल व्हाइट टी शर्ट और डार्क ब्लू डेनिम लूज जींस पहने गॉर्जियस लग रही हैं वहीं गोविंदा रिप्ड जींस और पिंक टीशर्ट पर व्हाइट शर्ट पहने हमेशा की तरह हैंडसम नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गोविंदा के साथ इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए खुद को गोविंदा की फैन बताया. उन्होंने कैप्शन में लिखा,' OG के साथ, आपके साथ डांस करना किसी प्लेजर से कम नहीं है.' ईशा की इस पोस्ट पर सबसे पहला कमेंट किया एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने. उन्होंने लिखा, 'लव इट'. फैंस भी गोविंदा और ईशा देवल के डांस पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'आप दोनों का डांस अमेजिंग है' तो दूसरे ने लिखा कि, 'गोविंदा तो ऑल टाइम फेवरेट डांसर और एक्टर हैं' वहीं कई फैंस ईशा की खूबसूरती को भी ऐडमायर करते नजर आए. 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सहित कई सेलेब्‍स

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char