गोविंदा का जबरदस्त डांस वीडियो, लाइव स्टेज शो में हीरो नंबर वन ने आशा भोंसले के साथ थिरकाए थे कदम, फैंस बोले- NO. 1 डांसर

गोविंदा ने आशा भोंसले के 54 साल पुराने गाने पिया तू अब तो आजा के दौरान जिस तरह से स्टेज पर अपने डांस से धूम मचा दी, देखने वाले उनको सलाम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब लाइव स्टेज शो में गोविंदा ने आशा भोंसले के साथ थिरकाए थे कदम
नई दिल्ली:

गोविंदा को बॉलीवुड के बेस्ट डांसरों में गिना जाता है. अपने दौर में एक से बढ़कर एक हिट देने वाले गोविंदा ने हर किरदार को बखूबी निभाया है. एक्शन हो या कॉमेडी, गोविंदा का अंदाज ही निराला रहा है. बात जब डांस की हो तो गोविंदा के मूव्स के आगे कोई नहीं ठहरता. उनका हंसते हुए तरह तरह के ठुमके मारकर डांस करना लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गोविंदा स्टेज पर गाना गा रहीं मशहूर सिंगर आशा भोंसले के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

पिया तू अब तो आजा पर गोविंदा ने जब किया डांस

इंस्टाग्राम पर रेट्रो बॉलीवुड लवर ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें गोविंदा आशा भोंसले के साथ कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं. इस स्टेज शो में आशा भोंसले अपना हिट गाना पिया तू अब तो आजा गा रही थी. साथ में गोविंदा डांस कर रहे थे. आशा भोंसले की आवाज जितनी दमदार दिख रही है, उतना ही दमदार गोविंदा का डांस दिख रहा है. गोविंदा गाने के हर शब्द का मजा लेते हुए मस्ती में डांस कर रहे हैं. इसी बीच वो आगे आते हैं और आशा भोंसले के साथ डांस करते हैं. इसी दौरान गोविंदा उत्साह में आकर लेट लेट कर भी डांस करते हैं और आखिर में आशा जी के पैर भी छूते हैं. स्टेज पर इन दोनों के बीच डांस की जुगलबंदी देखकर यूजर खुशी से निहाल हुए जा रहे हैं.

Advertisement

अपने दौर में सबसे ज्यादा हिट देने वाले स्टार बने थे गोविंदा

आपको बता दें कि अपने दौर में गोविंदा एक बड़े स्टार के तौर पर देखे जाने लगे थे. अपने शानदार डांस और एक्टिंग के दम पर उन्होंने लगातार हिट फिल्में दी. शोला और शबनम, राजा बाबू, आंखें, साजन चले ससुराल, कुली नंबर वन, दूल्हे राजा, हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली. इस वीडियो में लोगों को वही पुराने गोविंदा नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा है - गजब का एनर्जी लेवल. वहीं एक यूजर ने लिखा है - प्राइम टाइम ऑफ गोविंदा. एक यूजर ने अपने कमेंट में गोविंदा को नंबर वन बताया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra DJ Rules: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने को लेकर क्या है नियम?
Topics mentioned in this article