क्या गोविंदा इस डर से सुनीता से नहीं हुए अलग, हीरो नंबर वन के कानों में गूंजती थी मां की चेतावनी

सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में याद किया कि वह 15 साल की थीं जब उन्हें गोविंदा से प्यार हुआ. वहीं उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा की मां ने सुनीता आहूजा से शादी पर कही थी ये बात
नई दिल्ली:

गोविंदा और सुनीता आहूजा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं, जिनकी शादी को 37 साल हो गए हैं. लेकिन हाल ही में कपल के तलाक की खबरें सामने आईं, जिसे सुनकर फैंस काफी हैरान रह गए. हालांकि एक्टर ने इस पर जवाब नहीं दिया. लेकिन उनके वकील ने कंफर्म किया कि उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी पर अब दोनों की सुलह हो गई है. वहीं खुद सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों को अफवाह बताया. वहीं अब नए इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा की मां ने उनसे सुनीता से शादी को लेकर क्या कहा था. 

सुनीता आहूजा ने डेक्कन टॉक्स विद आसिफ के साथ बातचीत में कहा कि उनके पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसके चलते वह शादी में शामिल नही हुए. उन्होंने कहा, "वो कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं. वो मेरी शादी में भी नहीं आए. उन्हें पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या होता है, वो चाहते थे कि मैं किसी बिजनेसमैन से शादी करूं. उन्होंने हॉलैंड में मेरे लिए एक लड़का भी चुन लिया था, लेकिन मेरा प्यार सच्चा था. मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था. वो बचपन का प्यार ऐसा ही होता है. हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे."

आगे सुनीता आहूजा ने कहा, "पता नहीं किसकी नजर लग गई. मैं किसी को भी अपने पति को मुझसे दूर नहीं जाने दूंगी. जब मेरी गोविंदा से शादी हुई, तो वह अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे, लेकिन मैं उनसे प्यार करती थी. आज भी मैं अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर पर रह रही हूं. वह चाहती थीं कि हम शादी कर लें. उन्होंने उससे कहा था, 'चीची, अगर तुम सुनीता को छोड़ दोगे, तो तुम भिखारी बन जाओगे. मुझे यह डायलॉग याद है."

Advertisement

इससे पहले हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में सुनीता आहूजा ने अपनी शादी के उतार चढ़ाव पर कहा, "मैं महिलाओं से कहना चाहूंगी कि कभी भी यह मत कहो कि तुम्हारा साथी निर्दोष है. अगर वह ऐसा करता है, तो यह बहुत बुरा हो जाएगा और चाहे आप दूसरी महिला से छुटकारा पाने की कितनी भी कोशिश करें, वह उसे सालों तक नहीं छोड़ेगी. अगर आप उसे छोड़ भी देते हैं, तो वह महिला नहीं छोड़ेगी. अब, इस बात को 40 साल हो गए हैं. जब ऐसा हुआ, तब मैंने इसे सहन किया."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stray Dog: क्यों भारत के आवारा कुत्ते इतने हिंसक हैं? | Shubhankar Mishra | Dog Attack