गोविंदा की बेटी टीना आहूजा 'लक्क शेक' की धूम, देखें Video

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने शुक्रवार 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया. लक्क शेक सॉन्ग को शिबानी कश्यप और वीन रांझा ने गाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने शुक्रवार 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया. लक्क शेक सॉन्ग को शिबानी कश्यप और वीन रांझा ने गाया है. यह गाना लॉन्च हो चुका है और इसकी एक झलक टीना आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी. टीना आहूजा का यह सॉन्ग इरोज नाउ म्यूजिक पर रिलीज हो गया है. इसमें टीना आहूजा के साथ अनवरुल हसन अन्नू भी हैं. बेशक टीना आहूजा बॉलीवुड में बहुत एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रही हैं.

टीना आहूजा का जन्मदिन
टीना आहूजा ने अपने 'लक्क शेक' को लेकर कहा, 'मुझे अपना जन्मदिन मनाना पसंद है लेकिन इस बार स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों के कारण हमने कुछ भी बड़ा नहीं किया. मैं कुछ समय के लिए पंजाब गई थी और रात 12 बजे परिवार के साथ वीडियो कॉल पर थी. लौटने पर मैंने अपने घर पर परिवार के साथ एक छोटा सा जश्न मनाया. मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाला साल सभी के लिए शांति और आनंद लेकर आए. मैंने इस साल और अधिक खुश रहने का संकल्प लिया है.'

टीना आहूजा का 'लक्क शेक'
टीना आहूजा ने अपने सॉन्ग को लेकर आगे बताया, 'सबसे अच्छी बात यह है कि जन्मदिन के तुरंत बाद गाने का रिलीज होना, यह एक उपहार है जो मैंने खुद को दिया है. मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना दिल और आत्मा दी है और उम्मीद करती हूं कि लोग इसे वैसे ही पसंद करेंगे जैसे उन्होंने अतीत में मेरे गीतों को पसंद किया है. गीत को सुनकर पूर्व-महामारी पार्टी युग फिर से याद आ जाता है.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना