- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के पहले जन्मदिन की पार्टी का वीडियो 1990 का बताया जा रहा है जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल थे.
- वीडियो में गुलशन ग्रोवर, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुपम खेर, महेश भट्ट, दिलीप कुमार, जया बच्चन सहित कई मशहूर कलाकार नजर आ रहे हैं.
- फैंस ने इस वीडियो को देखकर 90 के दशक की सादगी की खूब सराहना की है.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार माने जाते हैं, जो भले ही अब बड़े पर्दे पर नजर ना आते हों. लेकिन 90 के दशक में उनका बॉलीवुड पर राज था. वहीं उनका जलवा ऐसा की बड़े बड़े स्टार्स उनके फैमिली फंक्शन में शिरकत करते हुए नजर आते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि हीरो नंबर वन की बेटी नर्मदा यानी एक्ट्रेस टीना आहूजा के पहले बर्थडे पार्टी के वीडियो को देखकर कहा जा सकता है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सुपरस्टार्स से लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस वीडियो को देखने के बाद 90 के दशक की सादगी की तारीफ करते दिख रहे हैं.
लहरें टीवी के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में गोविंदा की बेटी के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिल रही है. यह पार्टी मुंबई के एक पोश इलाके में रखी गई थी, जिसमें गुलशन ग्रोवर, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुपम खेर पत्नी के साथ, महेश भट्ट, दिलीप कुमार, सायरा बानो, जूही चावला, जया बच्चन, मिथुन, शक्ति कपूर, मुराद औऱ प्रेम चोपड़ा जैसे सुपरस्टार्स शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो 1990 का बताया जा रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि टीना आहूजा का जन्म 16 जुलाई 1989 को हुआ है.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 90s की तो बात ही कुछ और थी सिंपल लाइफ. दूसरे यूजर ने लिखा, ये उस वक्त की बात है जब जयाजी मुस्कुराना जानती थी. तीसरे यूजर ने लिखा, कितनी सादगी है सो नेचुरल. चौथे यूजर ने लिखा, सुनीता मैम क्यूट लग रही हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, ये वीडियो पुराने दिनों में ले गया. गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार है. छठे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा मेरे घर की बर्थडे पार्टी है.
बता दें, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि बेटी की बर्थडे पार्टी में ही लोगों को पता चला कि गोविंदा और उनकी शादी हो चुकी है.