नब्बे के दौर के सुपरस्टार गोविंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म अवतार का ऑफर सबसे पहले उन्हें ही दिया गया था. गोविंदा ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार ऑफर की थी लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्हें फिल्म का ऑफर ठुकराना पड़ा था. इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी दावा किया कि उस फिल्म का टाइटल उनके ही कहने पर रखा गया था. गोविंदा हालांकि इससे पहले भी ये दावा कर चुके हैं लेकिन हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर इस बात को दोहराया. पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर गोविंदा काफी चर्चा में बने हुए हैं.
ऐसे हुई थी मुलाकात
मुकेश खन्ना के साथ उनके यूट्यूब चैनल के लिए इंटरव्यू दे रहे गोविंदा ने कहा कि ऑस्कर विनर डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अवतार में लीड रोल के लिए सबसे पहले उन्हें ही चुना था. लेकिन उन्होंने अवतार में काम करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वो रोल ही बेकार था. उन्होंने कहा कि कई बार उनकी सलाह लोगों के ऊपर काम कर जाती है. उन्होंने कहा कि नापसंदगी की वजह से वो एक बार 21 करोड़ का ऑफर भी ठुकरा चुके हैं. जेम्स कैमरून के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए गोविंदा ने कहा कि अमेरिका में एक सरदार जी को मैंने स्वीट्स का बिजनेस करने का आइडिया दिया. कुछ सालों बाद उसने कहा कि बिजनेस तो चल निकला. उसी सरदार ने गोविंदा को जेम्स कैमरून से मिलवाया.
इस वजह से ठुकराया रोल
जेम्स के साथ मुलाकात में उन्होंने बताया कि हीरो दिव्यांग है. तब मैंने कहा - दिव्यांग , गोविंदा, हैलो, मैं आपकी पिक्चर नहीं कर रहा हूं. जेम्स ने कहा कि मैं आपको 18 करोड़ दूंगा लेकिन मैंने कहा कि मुझे आपके 18 करोड़ नहीं चाहिए. दूसरी खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग 410 दिन तक होनी थी, इस दौरान शरीर पर पेंटिंग करूंगा तो अस्पताल पहुंच जाउंगा. आपको बता दें कि अवतार 2019 में रिलीज हुई थी. इसका दूसरा पार्ट 2022 में आया. कहा जा रहा है कि जल्द ही अवतार 3 2025 में आने का प्लान है. इतना ही नहीं मेकर्स अवतार 4 और 5 भी बनाने की योजना पर लगे हैं.