शाहरुख-सलमान की वजह से गोविंदा को नहीं मिली फिल्में, इंडस्ट्री ने किया था साइडलाइन !

2018 में पहलाज निहलानी ने गोविंदा के साथ 'रंगीला राजा' बनाई थी. इसके बाद उन्होंने साथ में कोई फिल्म नहीं बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोविंदा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं.
नई दिल्ली:

सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कई बॉलीवुड फिल्में भी बनाई हैं. उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट 'शोला और शबनम' और 'आंखें' थीं. दोनों फिल्में डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी थीं और इनमें गोविंदा लीड रोल में थे. दो ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी पहलाज ने 19 साल तक गोविंदा के साथ काम नहीं किया जब तक कि 2019 में 'रंगीला राजा' रिलीज नहीं हो गई. आंखें के बाद पहलाज और धवन ने फिर कभी साथ काम नहीं किया.

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने गोविंदा पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनके और गोविंदा के बीच गलत फहमियां पैदा करने के लिए डेविड जिम्मेदार थे और उन्होंने गोविंदा पर 'रंगीला राजा' को बर्बाद करने का आरोप लगाया. बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए पहलाज ने कहा, "डेविड धवन ने गलतफहमी पैदा की. उन्हें लगा कि मेरी हिट फिल्मों के लिए वह अकेले जिम्मेदार हैं और जब मैंने अनिल कपूर के साथ काम करना शुरू किया तो उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ. इसलिए उन्होंने गोविंदा से मेरे बारे में चुगली करना शुरू कर दिया. लोग आकर मुझे बताते थे कि वह क्या कह रहे हैं. हम अपने-अपने रास्ते चले गए. गोविंदा ने वह फिल्म भी छोड़ दी जो हम साथ कर रहे थे क्योंकि डेविड ने उनसे कहा था. हमने पहले ही शूटिंग शुरू कर दी थी."

2018 में आखिरकार पहलाज और गोविंदा एक साथ आए और सिकंदर भारती के डायरेक्शन में रंगीला राजा नाम की कॉमेडी फिल्म बनाई. यह फिल्म नवंबर 2018 में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ-स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिरी में इसे पोस्टपोन कर दिया गया और आखिरकार जनवरी 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

पहलाज ने इस घटना के लिए गोविंदा को जिम्मेदार ठहराया और कहा, "रंगीला राजा रजनीकांत की फिल्म का रीमेक थी और गोविंदा ने इसमें शानदार काम किया था. मेरी राय में उन्होंने रजनीकांत से भी बेहतर काम किया था लेकिन रिलीज से ठीक पहले वह गए और इंडस्ट्री  से साइडलाइन किए जाने के बारे में प्रेस में 'रोना-धोना' शुरू कर दिया. उन्होंने इसके लिए सलमान खान और शाहरुख खान को जिम्मेदार बताया. आखिरी मिनट में मेरे शो रद्द कर दिए गए और अब उसे देखो, घर पर बैठा है".

Featured Video Of The Day
UP News: सहारनपुर में फैक्टरी का बॉयलर फटने से बड़ा धमाका, 2 कर्मचारियों की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article