बजट का एक प्रतिशत भी नहीं कमा पाई थी गोविंदा ये फ्लॉप फिल्म, रजनीकांत की क्लासिक मूवी का रीमेक हुआ ऐसा फेल की एक्टर ने लिया एक्टिंग ब्रेक

Govinda biggest flop film: 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के 61वें बर्थडे पर हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट की 1 प्रतिशत कमाई भी अपने नाम बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Govinda biggest flop film: गोविंदा मना रहे हैं 61वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

सुपरस्टार गोविंदा अपने डांस और कॉमेडी टाइमिंग के लिए 90 के दशक में काफी मशहूर रहे. वहीं आज भी उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. नसीब, राजा बाबू, पार्टनर, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों ने सुपरस्टार को बुलंदियों तक पहुंचाया. लेकिन आप गोविंदा की उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. 21 दिसंबर 1963 में जन्मे गोविंदा आज 61 साल के हो गए हैं. इस मौके पर हम उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी के साथ दी थी. उनके साथ इससे पहले इल्जाम, आंखें, शोला और शबनम और अंदाज जैसी फिल्में दे चुके हैं. 

फिल्म थी 2019 में रंगीला राजा, जिसमें गोविंदा और पहलाज पहलानी 1993 में आई आंखे फिल्म के 25 साल बाद साथ काम कर रहे थे. इस फिल्म को सिकंदर भारती ने डायरेक्ट किया था. यह रजनीकांत की 1981 में आई ब्लॉकबस्टर नेत्रीकन फिल्म अनऑफिशियल रीमेक थी. फिल्म में गोविंदा ने महिला-प्रेमी बिजनेसमैन राजा विजेन्द्र प्रताप सिंह और योगी अजय प्रताप सिंह का डबल रोल निभाया था. कहा जाता है कि यह विजय माल्या से प्रेरित था. 

रंगीला राजा गोविंदा के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई, जो कि बजट की 1 प्रतिशत कमाई भी नहीं कर पाई. 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस 18 लाख रुपए ही हो पाया था. कहा जाता है कि फिल्म 6 नवंबर 2018 में रिलीज हुई थी. लेकिन जनवरी 2019 कते लिए पोस्टपोन हो गई, जिसका कारण फिल्म को सर्टिफिकेट ना मिलना था. इतना ही नहीं पहलाज ने जहां सीबीएफसी पर बड़े स्टूडियोज को सपोर्ट करने का इल्जाम लगाया तो वहीं गोविंदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया कि 'लोग जानबूझकर उनकी फिल्म को पर्याप्त स्क्रीन न देकर उसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं.'

Advertisement

लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म रंगीला राज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसके बाद गोविंदा किसी और फिल्म में नजर नहीं आए और वह अनिश्चितकालीन ब्रेक पर चले गए. हालांकि उन्हें टीवी शोज में बतौर मेहमान देखा गया. हालांकि, उनके छोटे बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं, जिसका हाल ही में ऐलान हो चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना