सनी देओल ने रिजेक्ट की फिल्म तो चमकी गोविंदा की किस्मत, 7 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 24 करोड़

साल 1997 में अनिल कपूर और गोविंदा की एक फिल्म आई थी  लव और कॉमेडी से सजी इस फिल्म को  दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म से  डायरेक्टर डेविड धवन मालामाल हो गए थे. फिल्म की कहानी ही नहीं  गानों ने भी दर्शकों को दिल जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा की इस फिल्म ने की थी खूब कमाई
नई दिल्ली:

साल 1997 में अनिल कपूर और गोविंदा की एक फिल्म आई थी  ‘दीवाना मस्ताना'. लव और कॉमेडी से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म से  डायरेक्टर डेविड धवन मालामाल हो गए थे. फिल्म की कहानी ही नहीं गानों ने भी दर्शकों को दिल जीत लिया था. साल 1997 ना सिर्फ डेविड धवन बल्कि बॉलीवुड के लिए बेहद लकी साबित हुआ था. इस साल उनकी अधिकतर फिल्मों में  सिनेमाघरों में धमाल मचाया था. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दीवाना मस्ताना' भी इसी साल रिलीज हुई थी, जिसमें गोविंदा, सलमान खान, जॉनी लीवर जूही चावला और अनिल कपूर ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सनी देओल नजर आने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद यह फिल्म गोविंदा की झोली में गिरी. ‘दीवाना मस्ताना' ने साल 1997 में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. फिल्म ने दुनियाभर में 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 

फिल्म में पहली और आखिरी बार बनी थी जूही-सलमान की जोड़ी 

सलमान और जूही अपने समय के स्टार रह चुके हैं. दोनों उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ जोड़ी बनाई, लेकिन सलमान और जूही की जोड़ी फिल्मों में देखने को नहीं मिली. लेकिन लव ट्रायंगल और कॉमेडी पर आधारित इस एक फिल्म में दोनों साथ नजर आए थे. हालांकि  सलमान ने फिल्म में कैमियो किया था.ऐसे में यह पहली और आखिरी फिल्म थी जिसमें दोनों ने साथ स्क्रीन शेयर किया था. सलमान ने फिल्म में अपने छोटे से किरदार से प्रभाव छोड़ा था.  

बता दें कि फिल्म के लिए जॉनी लीवर को तो पहली बार सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. डेविड धवन एक एक्शन फिल्म बनाने वाले थे और इसका नाम बॉडीगार्ड रखने के बारे में भी सोचा गया था. लेकिन नाम बाद में ‘दीवाना मस्ताना' फाइनल हुआ.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का Muslim Voter आखिर किसके साथ? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar