गोविंदा और सलमान खान की फिल्म 'पार्टनर' का ये छोटा बच्चा रोहन हो गया है बड़ा, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस बोले ये इतना बड़ा हो गया यकीन ही नहीं होता

गोविंदा और सलमान खान की फिल्म पार्टनर साल 2007 में रिलीज हुई थीफिल्म में एक छोटा बच्चा भी था रोहन जो फिल्म में लारा दत्ता का बेटा बना था. बता दें कि ये रोहन बड़ा हो गया है और अब इस बच्चे को पहचान पाना काफी मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोविंदा और सलमान खान की फिल्म 'पार्टनर' का ये छोटा बच्चा रोहन हो गया है बड़ा
नई दिल्ली:

गोविंदा और सलमान खान की फिल्म पार्टनर साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और गोविंद की पार्टनरशिप दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. फिल्म में गोविंदा सलमान के साथ ही कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी थीं. चारों कलाकारों ने फिल्म में जान डाल दी थी, लेकिन फिल्म में एक छोटा बच्चा भी था रोहन जो फिल्म में लारा दत्ता का बेटा बना था. रोहन ना होते तो फिल्म कुछ अधूरी सी रहती. बता दें कि फिल्म में रोहन का किरदार अली हाजी ने निभाया था. 

आज बदल गया है पूरा लुक 
अली हाजी की सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रोहन यानी कि अली हाजी को पहचान पाना काफी मुश्किल है. इस तस्वीर में सलमान के साथ खड़े अली अब सलमान से भी बड़े नजर आ रहे हैं. रोहन यानी कि अली की लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस ने कमेंट किया यकीन ही नहीं होता कि ये बच्चा इतना बड़ा हो गया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या ग्रोथ है. 

बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं अली 
अली हाजी के फिल्मी करियर की बात करें तो अली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म फैमिली से की थी. इसके अलावा अली फना, ता रा रम पम, राइट या रांग, पाठशाला जैसे कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

  

Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi On Operation Sindoor: Parliament में Nuclear Threat पर क्या बोले पीएम मोदी?