रश्मिका को सामी-सामी पर डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाए गोविंदा, स्टेज पर गए और दिया ऐसा साथ, श्रीवल्ल्ली ने जोड़े हाथ

वीडियो में रश्मिका डांस के साथ ही इतने कमाल के एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं कि गोविंदा भी कुछ पल तो बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा और रश्मिका मंदाना का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने फिल्म पुष्पा: द राइज के बाद जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. फिल्म में ‘सामी सामी' गाने पर उनके डांस मूव्स और दिलकश मुस्कान ने उन्हें पूरे देश का नेशनल क्रश बना दिया. हाल ही में, रश्मिका (Rashmika Govinda Dance Video) का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड के डांस आइकन गोविंदा के साथ मंच पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. टाइम की बात करें तो 30.36 से दोनों का यह मजेदार डांस स्टार्ट है.

डांस रियलिटी शो में रश्मिका की मौजूदगी

यह वीडियो मशहूर डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स 3 का है, जहां रश्मिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. शो के स्पेशल गेस्ट और जज थे गोविंदा, जिनके साथ रश्मिका ने डांस का मंच शेयर किया. इस मौके पर रश्मिका ने गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था, जिसमें उनका लुक बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल लग रहा था.

'सामी सामी' पर थिरकीं रश्मिका

स्टेज पर रश्मिका ने अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘सामी सामी' पर परफॉर्म किया. उन्होंने पहले गोविंदा को अपने सिग्नेचर स्टेप्स सिखाए, और फिर गोविंदा ने भी अपने अंदाज में उन्हीं स्टेप्स को फॉलो किया. रश्मिका के क्यूट एक्सप्रेशन्स और एनर्जेटिक डांस मूव्स ने सभी का दिल जीत लिया. वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब गोविंदा, रश्मिका की अदाओं में इतने खो जाते हैं कि कुछ समय तक बस उन्हें देखते ही रहते हैं. जब गोविंदा डांस करना शुरू करते हैं, तो रश्मिका उन्हें प्रणाम करती हैं.

Advertisement

फैंस का जीता दिल 

वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “रश्मिका और गोविंदा की केमिस्ट्री ने दिल जीत लिया.” वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “गोविंदा अब भी डांस के किंग हैं, और रश्मिका उनकी परफेक्ट जोड़ीदार.”

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: 'ये Manchester नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे'..भारत के सामने ये हैं बड़े चैलेंज