कुली नंबर वन के गोरिया चुराना मेरा जिया पर गोविंदा ने बेटे यश के साथ किया ऐसा डांस, फैंस बोले- आउटस्टैंडिंग

ये पहली बार नहीं है जब गोविंदा और उनके बेटे यश ने इस गाने पर डांस किया हो. इससे पहले भी दोनों को डांस रियलिटी शो इंडियन आइडल में इसी गाने पर थिरकते देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा ने बेटे यश के साथ डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आज से करीब 20-25 साल पहले जो फिल्में आती थीं, उनमें काम करने वाले सितारे आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. हम 90 के दशक के उस दौर की बात कर रहे हैं जब हीरो की ऐसी फैन फॉलोइंग होती थी कि हर कोई उसे कॉपी करता था. कोई अपने एक्शन के लिए लोगों के बीच मशहूर था तो कोई रोमांस किंग के नाम से जाना जाता था, लेकिन एक सितारा ऐसा भी था जो उस दौर में अपने कमाल के डांस के लिए मशहूर था. हम यहां गोविंदा की बात कर रहे हैं, जिनके डांस मूव्स आज भी लोग कॉपी करते हैं. वहीं गोविंदा को भी जब मौका मिलता है तो वो अपने आइकॉनिक गानों पर थिरकने लग जाते हैं. अब गोविंदा का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

गोविंदा के साथ बेटे ने किया डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. बैकग्राउंड में गोविंदा की हिट फिल्म कुली नंबर वन का गाना गोरिया चुराना मेरा जिया... बज रहा है, जिस पर गोविंदा और उनके बेटे नाचते दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और युवा भी नाच रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां डांस कर रहे बाकी लोग गोविंदा के सिग्नेचर स्टेप की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं गोविंदा भी सामने खड़े अपने बेटे और उसके दोस्तों को डांस स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन की ये जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. ये वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है, क्योंकि पीछे टेबल पर वाइन की बोतलें भी नजर आ रही हैं. जब गोविंदा अपने पुराने और मशहूर स्टेप कर रहे हैं तो पीछे से लोगों की हूटिंग भी सुनाई दे रही है.

Advertisement

पहले भी दे चुके हैं परफॉर्मेंस

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब गोविंदा और उनके बेटे यश ने इस गाने पर डांस किया हो. इससे पहले भी दोनों को डांस रियलिटी शो इंडियन आइडल में इसी गाने पर थिरकते देखा गया था. स्टेज पर पिता और बेटे ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान गोविंदा की पत्नी भी उनके साथ शो में आई थीं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhangur Baba का बड़ा खुलासा, 'शिजार-ए-तैय्यबा' किताब से कराता था लोगों का धर्मांतरण | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article