गोविंदा और चंकी पांडे नहीं बॉलीवुड के ये दो सबसे महंगे एक्टर होते आंखें फिल्म के बुन्नू-मुन्नू, सिर्फ इस वजह से नहीं बन पाई बात

हाल ही में रिलीज हुए शो ‘गृह लक्ष्मी’ में अभिनेता ने 1993 में आई फिल्म 'आंखें' को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में पहले सलमान खान और आमिर खान को कास्ट किया जाना था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंकी पांडे ने बताया, कैसे मिली उन्हें ‘आंखें’, सलमान-आमिर से है कनेक्शन
नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुए शो ‘गृह लक्ष्मी' में अभिनेता ने 1993 में आई फिल्म 'आंखें' को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में पहले सलमान खान और आमिर खान को कास्ट किया जाना था. अभिनेता चंकी पांडे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखें' पर बात की. अभिनेता ने बताया कि फिल्म पहले सलमान खान और आमिर खान को मिलने वाली थी. अभिनेता ने 'आंखें' मिलने की पीछे की कहानी को भी साझा किया.

चंकी ने बताया, “पहलाज निहलानी, सलमान खान और आमिर खान के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. राज संतोषी ने तब तक सलमान और आमिर के साथ ‘अंदाज अपना अपना' लॉन्च कर दी थी, इसलिए पहलाज ने निर्णय लिया ‘मैं उनके साथ फिल्म नहीं बना सकता, शायद मैं ऐसी ही फिल्म बनाऊं लेकिन अपने स्टाइल में और अपने हीरो के साथ'. इसके बाद उन्होंने मेरे और गोविंदा के साथ ‘आंखें' बनाई.”

उन्होंने आगे बताया, “जब उन्होंने फिल्म शुरू की, तो वे ‘अंदाज अपना अपना' से कुछ बड़ा और बेहतर बनाना चाहते थे. उन्होंने ‘आंखें' बनाई. वास्तव में हमने फिल्म बहुत तेजी से बनाई. हमने पूरी फिल्म 6 महीने में पूरी कर ली, क्योंकि हम ‘अंदाज अपना अपना' से पहले सिनेमाघरों में आना चाहते थे. यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा थी.”

Advertisement

जब उनसे फिल्म से जुड़ी उनकी सबसे प्यारी यादों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी सबसे प्यारी यादें गोविंदा और कादर भाई के साथ थीं, जब हमने पूरे घर के सीन्स शूट किए थे. दो बिगड़े हुए बच्चे और उनके पिता. मुझे लगता है कि वह सबसे मनोरंजक था.” अभिनेता ने बताया, “हमने जुहू बीच, गेटवे ऑफ इंडिया जैसी जगहों पर शूट किया और फिल्म में एक बंदर सुपरस्टार था. आपको बता दूं कि उसका वेतन हमसे ज़्यादा था और उसके पास 6-7 बॉडीगार्ड थे जो उसकी देखभाल करते थे.”

Advertisement

अभिनेता ने फिल्म को लेकर प्यार जताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं अपने जीवन के हर साल ‘आंखें' बनाना पसंद करूंगा. अभी मैं चश्मा पहनता हूं और मैं अपनी आंखें भी नहीं देख पाता हूं.”
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
Topics mentioned in this article