किस खानदान से आते हैं गोविंदा? माता-पिता का है हिंदी सिनेमा से कनेक्शन, 6 भाई बहनों में हैं सबसे छोटे, पढ़ें सबकुछ

गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछली बार गोविंदा पैर में गोली लगने की वजह से चर्चा में आए थे और अब उनके तलाक की खबरों का खूब शोर हो रहा है. अटकलें हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादी में 37 साल बाद दरार आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर में सबसे छोटे थे गोविंदा, ऐसे फिल्मों में हुए एंट्री
नई दिल्ली:

गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछली बार गोविंदा पैर में गोली लगने की वजह से चर्चा में आए थे और अब उनके तलाक की खबरों का खूब शोर हो रहा है. अटकलें हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादी में 37 साल बाद दरार आ चुकी है और अब यह कपल तलाक लेने जा रहा है. गोविंदा एक वक्त में स्टार हुआ करते थे. बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की फिल्मों के आगे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में दम तोड़ दिया करती थी. गोविंदा ने 90 के दशक में शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंटी नंबर 1 और दूल्हे राजा जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था.

गोविंदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए गोविंदा दोबारा बॉलीवुड में अपना नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम हो रही है. गोविंदा को पिछली बार 2019 में फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था. गोविंदा ने 1986 में फिल्म लव 86 से बॉलीवुड में कदम रखा था. गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा 40 के दशक के एक्टर और प्रोड्यूसर थे और मां निर्मला देवी भी 40 के दशक की एक्ट्रेस और पटियाला घराने की क्लासिकल वोकेलिस्ट थी.

कौन थे गोविंदा के माता-पिता

गोविंदा के पिता का नाम अरुण कुमार आहूजा था, जिन्हें अरुण के नाम से भी जानते थे. अर्जुन कुमार आहूजा एक भारतीय अभिनेता होने के साथ-साथ एक निर्माता भी थे, जो 1940 और 1950 के दशक की शुरुआत में हिंदी सिनेमा में सक्रिय थे. उन्हें 30 से अधिक फिल्मों में देखा गया. जबकि गोविंदा की मां निर्मला देवी एक जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस रही हैं. बनारस के म्यूजिक घराने से ताल्लुक रखने वालीं निर्मला देवी का असली नाम नजमा था. वे एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थीं.

सबसे छोटे थे गोविंदा 

गोविंदा 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वहीं, गोविंदा को घर में चीची (लिटिल फिंगर) के नाम जाना जाता है. गोविंदा ने वसई स्थित वर्तक कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली है. गोविंदा ने साल 1982 में फिल्म डिस्को डांसर देख खुद को डांसर बनाने का सोच लिया था और दिन रात मेहनत की. बता दें, टीवी शो महाभारत में गोविंदा को अभिमन्यु का रोल मिला था, लेकिन इस बीच गोविंदा को बॉलीवुड से फिल्म ऑफर हुई.

गोविंदा की नेटवर्थ

आज 61 साल के हो रहे गोविंदा ने बॉलीवुड में एंट्री करने के अगले साल 1987 में ही सुनीता से शादी रचा ली थी. गोविंदा ने 21 की उम्र में डेब्यू किया था. इस शादी से गोविंदा को दो बच्चे हुए जो आज फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मेहनत कर रहे हैं. आज गोविंदा स्टार होने के बाद भी महज 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. गोविंदा फिल्मों से कम और अब विज्ञापन और रियल एस्टेट से ज्यादा कमाते हैं. इसके अलावा गोविंदा कई डांस रियलिटी शो में जाने का भी चार्ज करते हैं.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
UP में शांतिपूर्वक मनाया गया Eid Festival, फिर Akhilesh ने क्यों उठाए सवाल? | Metro Nation @ 10