बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर जो हाल ही में बिग बॉस में नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार 2000 के दशक में फिल्मी पर्दे पर देखा गया था. इसके बाद शिल्पा विदेश चली गईं और वहां एक नए करियर में हाथ आजमाया. शिल्पा ने यहां एक सैलून में हेयरड्रेसर के तौर पर काम किया और इसके बाद एक कॉर्पोरेट जॉब भी की. शिल्पा ने बताया कि उनकी शादी, मदरहुड और काम ने कैसे बैलेंस हुआ. शिल्पा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना प्रोफेशनल सफर दोबारा शुरू करना था. इसके अलावा मशहूर होने के बाद भी कैसे जिंदगी नया रूप ले सकती है. शिल्पा ने बताया कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं थी कि वे दसवीं फेल हैं. जब उन्होंने अपने पति से अपना रिज्यूम बनाने के लिए कहा, तो एक्ट्रेस ने उन्हें कहा कि वो सीवी में सच सच लिखें.
शिल्पा शिरोडकर ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस
शिल्पा ने गौहर खान के साथ एक इंटरव्यू के लिए बैठकर न्यूजीलैंड में अपनी जिंदगी को याद किया जब वह फिल्मों से दूर थीं. उन्होंने बताया कि वो खुद को बिजी रखना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया और ब्यूटी की दुनिया से जुड़ गईं. शिल्पा ने कुछ समय के लिए सैलून में काम करने के बारे में भी बताया और बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से दूर रहने में कोई दिक्कत नहीं थी.
शिल्पा ने कहा, "खुद को व्यस्त रखने के लिए मैंने न्यूजीलैंड में हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया. यह मेरे एक्टिंग करियर से मिलता-जुलता था इसमें मेकअप और बाकी सब शामिल था. कोर्स के बाद मैंने दो महीने तक एक सैलून में काम किया."
शिल्पा शिरोडकर चाहती थीं कि उनके पति उनके सीवी में उनके फेलियर को लेकर सच लिखें
शिल्पा को अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को संभालना था और सैलून की नौकरी उनके लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं थी. उनके पति पूरे हफ्ते काम करते थे और शिल्पा का शेड्यूल वीकेंड में बहुत बिजी रहता था. शिल्पा ने उस समय अपने पति के साथ अपने रिश्ते को अहमियत देने के बारे में सोचा और इसी वजह से, उन्होंने सैलून की नौकरी छोड़ दी और अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस किया. हालांकि वह खाली बैठने को तैयार नहीं थीं और जब उनके पति ने उनसे पूछा कि वह क्या करना चाहती हैं, तो उन्होंने उनसे कहा कि वह उनका सीवी बना दें.
शिल्पा ने याद किया, "मेरा रिज्यूमे बनाओ." उन्होंने पूछा, "मुझे इसमें क्या लिखना चाहिए?" और उन्होंने कहा, "झूठ मत बोलो- बस सच लिखो, एसएससी फेल और मेरा फिल्मी काम भी."
शिल्पा यह एक्सपेरिमेंट करना चाहती थीं कि क्या उन्हें अपनी कम क्वालिफिकेशन के साथ काम मिलेगा. उन्हें हैरानी हुई, ट्विस्ट तब आया जब गन्स ऑफ बनारस स्टार ने सिर्फ मौज-मस्ती के लिए दो नौकरियों के लिए अप्लाई किया और दोनों जगह उनका काम बन गया.
ऑफर मिलने आने के बाद पता चली प्रेग्नेंसी
शिल्पा ने डन एंड ब्रैडस्ट्रीट में क्रेडिट कंट्रोलर के तौर पर नौकरी की थी और उनका जिंदगी चल रही थी. हालांकि, जब शिल्पा काम कर रही थीं तो उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं क्योंकि उन्हें थकान के साथ-साथ एसिडिटी के लक्षण भी थे. शिल्पा ने इसे हंसी में उड़ा दिया. उन्होंने कहा, "मैंने डन एंड ब्रैडस्ट्रीट में क्रेडिट कंट्रोलर के रूप में काम करना शुरू किया और एक दिन मैंने अपनी दोस्त से कहा, 'मुझे हर समय थकान महसूस होती है और एसिडिटी होती है.' उसने कहा, 'तुम प्रेग्नेंट हो!' मैंने इसे हंसी में उड़ा दिया लेकिन एक टेस्ट लिया. जब मैंने दो लाइनें देखीं, तो मैं दंग रह गई. मेरे पति इंतजार कर रहे थे और जब मैंने उन्हें बताया, तो वे खुशी से उछल पड़े. उस पल से हमारी जिंदगी बदल गई."