गोविंदा की हिट हीरोइन रह चुकी है ये बच्ची, हॉन्ग कॉन्ग में पली बढ़ी आज भारत में कहलाती है सेलेब्रिटी

आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं इसने अपने करियर में कभी किसिंग सीन नहीं दिया था और जब दिया तो वो अपने पति के साथ ही दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब नीलम कोठारी सोनी ने जब से एक्टिंग में डेब्यू किया है तब से ही वह अपने स्टाइल और ग्लैमर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही हैं. वह फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की लीड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. नेटफ्लिक्स सीरीज का सीजन 3 भी अभी स्ट्रीम हो रहा है. शुरुआती जिंदगी की बात करें तो नीलम कोठारी सोनी का जन्म हांगकांग में हुआ था. उनके पिता गुजराती जैन थे जबकि उनकी मां ईरानी थीं. उनका परिवार गहने बनाने का बिजनेस करता था. एक्ट्रेस टीनएजर ही थीं जब उनका परिवार बैंकॉक में बस गया था.

मुंबई में अपनी छुट्टियों के दौरान नीलम डायरेक्टर रमेश बहल की नजरों में आ गईं. उन्होंने नीलम से कॉन्टैक्ट किया और उन्हें जवानी (1984) के लिए साइन किया. फिल्मोग्राफी की बात करें तो नीलम ने जवानी (1984) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की बाद में लव 86 (1986), इल्जाम (1986), सिन्दूर (1987), खुदगर्ज (1987), हत्या (1988), फर्ज की जंग (1989), बिल्लू बादशाह (1989), ताकतवार (1989) और दो कैदी (1989) जैसी फिल्मों में काम किया. नीलम ने चंकी पांडे के साथ आग ही आग (1987), पाप की दुनिया (1988), खतरों के खिलाड़ी (1988), घर का चिराग (1989) और मिट्टी और सोना (1989) फिल्में कीं.

गोविंदा, शाहरुख, सलमान, अमिताभ के साथ किया काम

अपनी पहली फिल्म के बाद नीलम को कई ऑफर मिले. उन्होंने इल्ज़ाम (1986) में न्यूकमर गोविंदा के साथ काम किया और फिर उन्होंने उनके साथ 14 फिल्मों में काम किया और वे एक हिट जोड़ी बन गईं. उनकी सबसे बड़ी हिट लव 86 (1986), खुदगर्ज (1987), हत्या (1988) और ताकतवार (1989)हैं. गोविंदा के अलावा उन्होंने चंकी पांडे के साथ पांच हिट फिल्मों में काम किया - आग ही आग (1987), पाप की दुनिया (1988), खतरों के खिलाड़ी (1988), मिट्टी और सोना (1989) और घर का चिराग (1989).

Advertisement

एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है (1998) में भी काम किया. इसमें वह फिल्म की शुरुआत में वीजे के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने सलमान खान के साथ हम साथ साथ हैं (1999) में काम किया. नीलम कोठारी ने 1990 की पुरस्कार विजेता फिल्म अग्निपथ में अमिताभ बच्चन की बहन का रोल किया था. अब वह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा सजदेह के साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश