छोटे बच्चे ने देशभक्ति गाने पर किया ऐसा डांस, भर दिया लोगों के मन में जोश, सलमान की तरह स्टेप्स देख लोग बोले- क्या जज्बा है

एक सरकारी स्कूल के छोटे बच्चे ने देशभक्ति गाने पर कुछ ऐसा डांस किया कि आस-पास खड़े लोगों में भी जोश आ गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटे से बच्चे ने देशभक्ति गाने पर किया क्यूट डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन स्कूल से टीचर्स और छात्र के मनोरंजन के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. अब एक सरकारी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए हुए एक कार्यक्रम में एक बच्चे ने देशभक्ति गाने पर जमकर डांस किया और समारोह में शामिल सभी छात्र और टीचर्स का खूब मनोरंजन किया. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के सागर नगर के एक गांव रहली में यह कार्यक्रम हुआ था जहां इस बच्चे ने अपने देशभक्ति डांस से सभी के अंदर जोश भर दिया. इस वीडियो पर लोग अब इस बच्चे की डांस प्रतिभा पर लाइक कर उसे सलाम ठोक रहे हैं.

देशभक्ति गाने पर छात्र का जज्बे भरा डांस 

अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन स्टारर देश भक्ति फिल्म हिंदुस्तान की कसम का देशभक्ति सॉन्ग 'जलवा तेरा जलवा' पर इस बच्चे ने स्कूल ड्रेस में शानदार डांस मूव्स किए हैं. वहीं, समारोह में मौजूद गेस्ट और टीचर ने भी बच्चे की प्रतिभा को खूब सराहा और जमकर तालियां बजाई. गेस्ट की चेयर से उठकर एक माननीय ने बच्चे की सिर पर 100 रुपये वार कर उसे दिए. अब इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, बेहद खुश हो रहा है और उसमें देशभक्ति की भावना जाग रही है. अब इस वीडियो में बच्चे का डांस देख लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए देखते हैं.
 

छात्र के डांस पर लोगों ने ठोका सलाम

छात्र के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'बार-बार देखने के बाद भी मन नहीं भर रहा है, क्यूट लड्डू'. दूसरा यूजर लिखता है, 'इस बच्चे ने तो मेरा दिल जीत लिया है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बहुत शानदार परफॉर्मेंस मैं इसका दिल से आभार व्यक्त करता हूं'. चौथा यूजर लिखता है, 'आपकी तारीफ के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने कमेंट बॉक्स में जय हिंद का नारा लगाया है और कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो लिख रहे है कि उन्होंने इस वीडियो को कई बार देख लिया, लेकिन मन अभी तक नहीं भरा है. बता दें, इस वीडियो पर 9 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Lionel Messi India Visit: मेसी के फैंस को मिलेंगे '40 करोड़'? | Kolkata