चेहरे की मासूमियत और हैंडसम लुक के साथ-साथ शानदार एक्टिंग की दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाला एक्टर शाइनी आहूजा अपनी एक गलती वजह से गुमनामी के दौर में चले गए. 2000's के करीब बॉलीवुड में एंट्री करने वाले इस एक्टर ने शुरूआत में ही दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली थी. अपने चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से शाइनी आहूजा फीमेल व्यूअर्स के बीच काफी फेमस थे लेकिन एक गलती ने उनके पनपते करियर को हमेशा के लिए तबाह कर दिया. मेड के साथ रेप जैसे संगीन आरोप ने उनके स्टारडम और करियर को मिट्टी में मिला दिया.
मेड के साथ बलात्कार करने का आरोप
साल 2009 में शाइनी की नौकरानी ने उन पर रेप का आरोप लगाया और मीडिया में एक्टर की खूब बदनामी हुई. कोर्ट केस के दौरान शाइनी आहूजा को दोषी पाया गया और 2011 में सात साल की सजा सुनाई गई. हालांकि, रेप केस में कई नाटकीय मोड़ भी आए. एक्टर पर रेप का आरोप लगाने वाली उनकी नौकरानी ने 2011 में कोर्ट में गवाही दी कि उसके साथ कभी भी कोई रेप नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने शाइनी अहूजा को जमानत दे दी. इसके बाद 2015 में एक्टर एक बार फिर वेलकम बैक में बड़े पर्दे पर नजर आए हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो भूल भुलैया एक्टर अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.
'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से किया डेब्यू
शाइनी अहूजा ने साल 2003 में सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके बाद फिल्म मेकर महेश भट्ट ने गैंगस्टर मूवी में उन्हें कंगना के अपोजिट साइन किया. शाइनी ने वो लम्हें, लाइफ इन ए मेट्रो और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में भी काम किया. एक्टर ने अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन के पति का रोल निभाया था.
पहली फिल्म में ही शानदार एक्टिंग के लिए मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड, कंगना, ईशा, सोहा का बना था हीरो, एक गलती से तबाह हुआ करियर
अपने चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से शाइनी आहूजा फीमेल व्यूअर्स के बीच काफी फेमस थे लेकिन एक गलती ने उनके पनपते करियर को हमेशा के लिए तबाह कर दिया. मेड के साथ रेप जैसे संगीन आरोप ने उनके स्टारडम और करियर को मिट्टी में मिला दिया.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
इस एक्टर पर मेड ने लगाया गंभीर आरोप
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के सबसे करीबी Manish Verma ने कहा - पार्टी का हर कार्यकर्ता नीतीश का वारिस | Bihar News
Topics mentioned in this article