पिता के खिलाफ जाकर 22 की उम्र में की शादी, 8 साल बाद ही हो गया तलाक, शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में की सिर्फ एक फिल्म

सेलेब्स के बचपन की फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. इन फोटोज में देखकर कोई पहचान भी नहीं सकता है कि ये कौन से सेलेब्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
got married at the age of 22 against father wishes: मामू की गोद में बैठी ये बच्ची बॉलीवुड में भी कर चुकी है काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की तरह पाकिस्तानी सिनेमा भी बहुत फेमस है. कई पाकिस्तानी (Pakistani) सेलेब्स ने बॉलीवुड में काम किया है और आते ही छा गए थे. इस लिस्ट में फवाद खान और माहिरा खान भी शामिल हैं. दोनों को ही बॉलीवुड में खूब पसंद किया जाता है. ये सेलेब्स जितने अपने लुक की वजह से छाए रहते हैं अगर आप उनकी बचपन की फोटो देख लेंगे तो पहचान पाना मुश्किल होगा. एक बच्ची की मामू की गोद में बैठी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये कौन है. बस इसकी हिंट ये है कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है.

कौन है ये बच्ची

अगर आप हिंट से नहीं पहचान पाए हैं तो कोई बात नहीं अब सस्पेंस खत्म करते हुए हम आपको बताते हैं कि ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि माहिरा खान हैं. माहिरा फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया था.

रईस हुई थी सुपरहिट

माहिरा को अपने डेब्यू से ही शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल गया था. उनकी डेब्यू फिल्म रईस थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. माहिरा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. रईस ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. उन्होंने सिर्फ एक ही बॉलीवुड फिल्म में काम किया है. माहिरा खान कई पाकिस्तानी शोज में काम कर चुकी हैं. उनका शो रजिया 2023 में आया था. माहिरा और फवाद खान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया है. दोनों ने साथ में कई शोज में भी काम किया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो माहिरा कुछ समय पहले दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो 22 साल की उम्र में माहिरा खान की पहली शादी हुई थी अली अस्कारी से. लॉस एंजिलिस में दोनों की साल 2006 में शादी हुई. और, पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर उन्होंने ऐसा किया. लेकिन ये शादी आठ ही साल चल सकी औऱ तलाक हो गया. माहिरा और अली का एक बेटा भी है जिसका नाम अजलान. 2 अक्टूबर 2023 को माहिरा खान ने दूसरा निकाह किया. ये निकाह सलीम करीम से हुआ. जो पेशे से एक बिजनेसमैन भी हैं.

Featured Video Of The Day
ED Raid: Saurabh Bhardwaj के घर समेत 13 ठिकानों पर ईडी का छापा, AAP में टेंशन
Topics mentioned in this article