बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने फिल्मी पृष्ठभूमि से ना होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई और बड़े-बड़े एक्टर्स को पछाड़ दिया. उन्हीं में से एक इस तस्वीर में नजर आ रही ये प्यारी सी बच्ची है, जिसने बॉलीवुड में अपना ऐसा सिक्का जमाया कि आज भी उनके इशारों पर पूरी इंडस्ट्री चलती है. पहली ही फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ नजर आई थीं और उनके फैन तो मशहूर क्रिकेटर भी हैं. अगर इतनी हिंट देने के बाद भी आप पहचान नहीं पाए हैं, तो जरा इस तस्वीर को गौर से देखिए.
शाहरुख़ के साथ किया था इंडस्ट्री में डेब्यू
इस फोटो में ब्लू और व्हाइट कलर की स्कूल यूनिफॉर्म पहने, लाल रिबन लगा कर दो चोटी बनाए नजर आ रही इस बच्ची को जरा गौर से देखें और बताएं ये कौन सी सेलिब्रिटी हैं? अगर इनकी प्यारी सी स्माइल देखकर भी आप अब तक अनुमान नहीं लगा पाए हैं, तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं. इस फोटो में वो बेहद ही मासूम और प्यारी लग रही हैं. ये तस्वीर उनके बचपन के स्कूल की है जब वो बेंगलुरु के आर्मी स्कूल में पढ़ाई करती थी. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के कॉलेज से ही आर्ट्स की डिग्री ली थी.
आर्मी बैकग्राउंड से बॉलीवुड इंडस्ट्री का सफर किया पूरा
अनुष्का शर्मा के पिता एक आर्मी ऑफिसर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए इंडस्ट्री में नाम कमाना इतना आसान नहीं था.फिर एक दिन मॉल में शॉपिंग के दौरान मॉडलिंग का ऑफर मिला. फिर देखते-देखते मॉडलिंग से अनुष्का बन गईं बॉलीवुड की सुपरस्टार. उन्होंने 2008 में ब्लॉकबस्टर फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से इंडस्ट्री में कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म के लिए उन्हें रोल ऑडिशन के जरिये मिला था. बबली गर्ल अनुष्का ने जब तक है जान, ए दिल है मुश्किल, पीके, सुल्तान, जब हैरी मेट सेजल, बैंड बाजा बारात, सुई धागा, जीरो, दिल धड़कने दो जैसी शानदार फिल्मों में एक्टिंग की और जल्द ही उनकी आईकॉनिक मूवी चकदा एक्सप्रेस भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इसमें वो फेमस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी.