राज शेखर ने बदला है अपना अंदाज, गुड लक जेरी के गाने में लेकर आए हैं एकदम लीक से हट कर फील 

जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह जल्द ही फिल्म गुड लक जेरी में दिखेंगे. फिल्म की ख़ास बात यह है कि जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, फिल्म के गाने चर्चा में है. इसकी वजह यह है कि फिल्म के बेहतरीन गानों को शब्दों में पिरोया है गीतकार राज शेखर ने.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राज शेखर ने बदला है अपना अंदाज
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह जल्द ही फिल्म गुड लक जेरी में दिखेंगे. फिल्म की ख़ास बात यह है कि जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, फिल्म के गाने चर्चा में है. इसकी वजह यह है कि फिल्म के बेहतरीन गानों को शब्दों में पिरोया है गीतकार राज शेखर ने. राज शेखर के लिखे गीत फिल्म की थीम से पूरी तरह से तालमेल बिठाते हुए नजर आ रहे हैं. राज के लिए यह पहली बार नहीं है कि उनके लिखे गीतों को खूब वाहवाही मिल रही है, इससे पहले भी उन्हें मीनाक्षी सुंदरेश्वर, वीरे दी वेडिंग, तुम्बाड, हिचकी, उरी : सर्जिकल स्ट्राइक, हिचकी, करीब-करीब सिंगल, सांड की आंख जैसी कई उम्दा फिल्मों में लिखे अपने गानों से पहचान स्थापित कर चुके हैं. खासतौर से वर्ष 2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु उनके करियर की पहली फिल्म रही और फिल्म में उनके गाने रंगरेज मेरे, रंगरेज मेरे को काफी लोकप्रियता मिली. साथ ही उन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी धमाल मचाया है.

राज शेखर ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर निर्देशक आनंद एल राय के साथ के साथ बतौर असिस्टेंट निर्देशक के रूप में शुरू की थी. बाद में उनकी फिल्मों में गाने लिखने में दिलचस्पी बढ़ी और धीरे-धीरे लोकप्रियता बढ़ती गयी.
ऐसे में एक बार फिर से वह आनंद एल राय के ही होम प्रोडक्शन की फिल्म गुड लक जेरी से जुड़े हैं और उन्होंने इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक गाने लिखे हैं, जिनमें पैरासिटामोल गाना, जिसे आवाज दी है सिंगर जुबिन नौटियाल ने, इस गाने ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है और यह कई प्लैटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है, इसके अलावा मोर मोर गाना, जिसे  दीदार कौर, गुर्लेज अख्तर, विवेक हरिहरण ने गाया है, यह गाना भी काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने के अलावा झंड बा गाना मधुमती बागची ने गया है और नक्श अजीज की आवाज में क्यूटी क्यूटी वाकई में काफी क्यूट गाना है. खास बात यह है कि इस फिल्म के सारे गाने राज शेखर ने लिखे हैं और इसे पराग छाबड़ा ने कम्पोज किया है.

राज कहते हैं कि यह फिल्म मेरी अलग फिल्म साबित होगी.  मेरा मानना है कि लोग मेरे बारे में  जब भी सोचते हैं तो उनके जेहन में यही आता है कि मैं मेलोडियस लव सॉन्ग  लिखूंगा , लेकिन इस बार मैंने अलग करने की कोशिश की है और उनका जो प्यार मिल रहा है, वह मेरे लिए सबसे खास है.

Advertisement

बता दें कि गुड लक जेरी के अलावा राज शेखर की आने वाले प्रोजेक्ट्स हैं भक्षक जो कि रेड चिलीज की है, इसके अलावा, मिस मैच्ड 2 नेटफ्लिक्स पर आएगी और साथ ही कलर येलो पिक्चर्स की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी आएगी, जिसे लक्ष्मण उठकर बना रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में चुनाव प्रचार खत्म, किसके वादों पर जनता जताएगी भरोसा, MVA या महायुति?