सनी देओल की जाट से 10 अप्रैल को टकराएगी साउथ की ये फिल्म, रिलीज हुआ धांसू ट्रेलर तो फैंस बोले- फर्स्ट डे फर्स्ट शो लॉक्ड

Good Bad Ugly Trailer : सनी देओल की जाट से टकराने 10 अप्रैल को अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' आ रही है, जिसका हाल ही में ट्रेलर में रिलीज हुआ है. अर्जुन दास फिल्म में एक खलनायक की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.        

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Good Bad Ugly Trailer : जाट से टकराएगी अजीत की गुड बैड अग्ली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की जाट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. इसी दिन निर्देशक आदिक रविचंद्रन की मचअवेटेड एक्शन एंटरटेनर 'गुड बैड अग्ली' भी रिलीज होने जा रही है, जिसके निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें एक्टर अजित कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को देखकर फैंस और फिल्म प्रेमी काफ़ी खुश हुए. निर्देशक आदिक रविचंद्रन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेलर का लिंक शेयर किया. उन्होंने लिखा, "#गुडबैडअग्लीट्रेलर आ गया है। आपका धन्यवाद प्रिय सर #अजित कुमार सर।@MythriOfficial"

मैथ्री मूवी मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ की घोषणा करते हुए अपने ट्वीट में कहा, "मैमी! सामूहिक उत्सव यहाँ है #गुडबैडअग्लीट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है #गुडबैडअग्ली 10 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में वेरा लेवल एंटरटेनमेंट के साथ ग्रैंड रिलीज़." रिलीज किए गए ट्रेलर की शुरुआत एक्टर अर्जुन दास से होती है, जो फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म 'नाटुपुरा पाटू' के लोकप्रिय तमिल लोकगीत 'ओथा रूबा थारेन' की धुन पर विदेशी मॉडलों के साथ नाच रहे हैं.

Advertisement

इसके बाद अर्जुन दास अजित कुमार से कहते हैं, "एके सर, मैंने अभी-अभी आपका इतिहास निकाला और उस पर एक नज़र डाली. मैंने सुना है कि आप एक बड़े खलनायक हैं. लेकिन मेरे खेल में, मैं आपका खलनायक हूं." त्रिशा प्रभु से कहती हुई नजर आती हैं, "वह (अजित कुमार) ही थे जिन्होंने मेरे पिता को सड़क पर धकेल दिया था." तभी ट्रेलर में अजित अपना पहला संवाद बोलते हुए नज़र आते हैं. अजित कहते हैं, "मैंने अपनी खातिर धूम्रपान छोड़ दिया, मैंने अपनी पत्नी की खातिर शराब पीना छोड़ दिया और मैंने अपने बेटे की खातिर हिंसा छोड़ दी. लेकिन अगर मेरा बेटा खतरे में है, तो मुझे वही करना होगा जो मैंने छोड़ दिया है, है न?" 

Advertisement

ट्रेलर में अजित और अर्जुन दास दोनों को शामिल करते हुए कुछ बहुत ही धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं. एक जगह अजित कुमार कहते हुए नज़र आते हैं, "तुम्हारे पास तुम्हारी नाक और आंखें होंगी. तुम्हारे पास तुम्हारे हाथ और पैर होंगे. लेकिन तुम्हारे पास तुम्हारी ज़िंदगी नहीं होगी." ट्रेलर के अंत में अजित कहते हैं, "बैड बॉय." फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जी वी प्रकाश ने दिया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम ने की है और एडिटिंग विजय वेलुकुट्टी ने की है. 

Advertisement

फिल्म के स्टंट को सुप्रीम सुंदर और कालोइयन वोडेनिचरोव ने कोरियोग्राफ किया है. दिलचस्प बात यह है कि 'गुड बैड अग्ली' मूल रूप से पोंगल के लिए रिलीज़ होने वाली थी, जबकि यह पिछले साल जून में फ्लोर पर आई थी. इस फिल्म में त्रिशा के साथ अजित भी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही इसमें अर्जुन दास, प्रभु, प्रसन्ना और सुनील जैसे कई दमदार कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत के अंदर ऐसी क्या हलचल तेज हुई जिससे पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई?