सनी देओल की जाट की दहाड़ में बंपर ओपनिंग ले गई साउथ की गुड बैड अग्ली, पहले दिन वसूले इतने करोड़ 

Good Bad Ugly box office collection day 1:साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे की कमाई के साथ सनी देओल की जाट को पछाड़ दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Good Bad Ugly box office collection day 1: गुड बैड अग्ली ने जाट से ज्यादा की ओपनिंग कमाई
नई दिल्ली:

Good Bad Ugly box office collection day 1: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में सनी देओल की जाट का शोर खूब सुनने को मिला. वहीं इसका जाट के पहले दिन के कलेक्शन पर भी देखने को मिला है. लेकिन इन चर्चाओं के बीच बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म का डंका बजता हुआ सुनाई दे रहा है. ये है साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिले तो वहीं पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ गुड बैड अग्ली को अजीत कुमार के करियर की बेस्ट ओपनिंग मिल गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 28.50 करोड़ की ओपनिंग गुड बैड अगली ने पहले दिन की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 35 से 40 करोड़ के बीच रहा है. वहीं बजट की बात करें तो 190 करोड़ का बताया जा रहा है, जो फिल्म पहले वीकेंड पर कमा पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

जाट की बात करें तो सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर फिल्म ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग भारत में हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 15 करोड़ तक पहुंचने की चर्चा है. हालांकि फैंस की नजर जाट के पहले वीकेंड कलेक्शन पर है. 

बता दें, अजित कुमार की एक्शन फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को देखने पहुंचे दर्शकों में सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. जहां अजित के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जश्न मनाते नजर आए थे. इतना ही नहीं कुछ फैंस को एक्टर के पोस्टर को दूध से नहलाते हुए भी देखा गया था. 

बता दें, आदि रविचंद्रन के निर्देशन में बनी 'गुड बैड अग्ली' में अजित कुमार, के साथ तृषा कृष्णन, सिमरन, अर्जुन दास, योगी बाबू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' तमिलनाडु के लगभग 1000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: बारिश मूसलाधार, Mumbai में आफत हजार! | Rain | Monsoon