'गोलमाल' में स्नेक बने 'एंथोनी' की सालों बाद वायरल हुई PHOTOS, सूट बूट में देख फैन्स बोले- झंडे गाड़ दिए सर!

Vrajesh Hirjee फिल्मों में अपने कॉमिक रोल के लिए काफी मशहूर हैं. व्रजेश को कई बॉलीवुड फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करते हुए देखा गया है. गोलमाल रिटर्न्स साल 2008 में आई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
व्रजेश हिरजी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

Vrajesh Hirjee फिल्मों में अपने कॉमिक रोल के लिए काफी मशहूर हैं. व्रजेश को कई बॉलीवुड फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करते हुए देखा गया है. गोलमाल रिटर्न्स साल 2008 में आई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. गोलमाल की आपार सफलता के बाद गोलमाल रिटर्न्स को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. वैसे तो फिल्म का हर एक किरदार अपने में ही यूनिक था, लेकिन फिल्म में Vrajesh Hirjee के रोल को सभी ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में अपनी शानदार कॉमेडी से व्रजेश ने एक अलग ही पहचान बनाई थी. 

बदल गया है Vrajesh Hirjee का पूरा लुक 

Vrajesh Hirjee काफी सालों से फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्हें कहो ना प्यार है, गोलमाल रिटर्न्स, रहना है तेरे दिल में, तुम बिन जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया है. हालांकि अब काफी समय से व्रजेश किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में उनकी जब लेटेस्ट फोटोज वायरल हुई तो फैन्स उन्हें पहचान ही नही पाए. जी हां, व्रजेश हिरजी की सूट बूट में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. इस तस्वीर में व्रजेश मंत्रा के साथ देखे जा सकते हैं. 

हाल ही में Vrajesh Hirjee का जन्मदिन था और अपने जन्मदिन पर उन्होंने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया था. एक्टर का कमेंट सेक्शन जन्मदिन के बधाई संदेश से भरा पड़ा है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- झंडे गाड़ दिए सर जी. व्रजेश हिरजी फिल्मों में भले ही ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स संग जुड़े रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. 

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Karnataka News: दबंगों ने की मजदूरों की पिटाई | Vijayapura | News Headquarter