गोलमाल की दादी का बदला 18 साल में लुक, नब्बे के दशक की ये चुलबुली एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना होगा मुश्किल

इस एक्ट्रेस ने थियेटर के जरिए टीवी पर डेब्यू किया. इसके बाद टीवी से होते हुए ये फिल्मों में चली गई. इसके कई रोल आज भी लोगों को याद आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानिए कहां है नब्बे के दशक की ये चुलबुली एक्ट्रेस, गोलमाल में बनी थी दादी
नई दिल्ली:

नब्बे के दौर में कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो टीवी के साथ साथ बॉलीवुड में भी खूब एक्टिव रहीं. ऐसी ही एक चुलबुली सी एक्ट्रेस थीं जिसने अपनी प्यारी सी शक्ल और कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया. इस एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया और इनके पति भी शानदार एक्टर हैं. फिल्मों के साथ साथ ये एक्ट्रेस बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में भी नजर आईं. फिलहाल ये एक्ट्रेस स्क्रीन पर तो नहीं दिखती हैं लेकिन उनकी शानदार किताबें लगातार छप रही हैं.

नब्बे के दशक में टीवी के जरिये लाइमलाइट में आई थीं एक्ट्रेस 

जी हां बात हो रही है चुलबुली एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी (sushmita mukherjee) की. थियेटर से आने वाले कलाकारों के गुट में सुष्मिता मुखर्जी का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है. टीवी सीरियल करमचंद, हक्के बक्के, इसी बहाने, तलाश, कहीं किसी रोज, ये पब्लिक है सब जानती है से लेकर बालिका वधू और इश्कबाज जैसे सीरियलों के जरिए सुष्मिता मुखर्जी लगातार टीवी पर दिखाई देती रही हैं.

इसके बाद सुष्मिता मुखर्जी ने एक्टर और डायरेक्टर राजा बुंदेला से शादी की. सुष्मिता मुखर्जी एक शानदार एक्टर के साथ साथ लेखिका भी हैं और महिला और सामाजिक मुद्दों पर उनकी किताबें और लघु संग्रह आते रहते हैं. आपको बता दें कि सुष्मिता अब स्क्रीन पर तो कम दिखती हैं लेकिन उनकी किताबें खूब आ रही हैं. इसी साल उनकी किताब नटी पब्लिश हुई है.

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj, Aniruddhacharya और कथावाचकों संग Constitution पर क्या कुछ बोले Rambhadracharya?