'गोलमाल' के वसूली भाई 'मुकेश तिवारी' का बदल गया है पूरा लुक, लंबी दाढ़ी, मूंछें देख हैरान रह गए फैंस बोले- यकीन ही नहीं हो रहा...

गोलमाल फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो आपको हंसने पर मजबूर पर देगी. फिल्म के कई किरदारों ने धूम मचा दी, लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स में चार चांद लगाने वाले वसूली भाई ने फिल्म पूरी कर दी, बता दें कि आज वसूली भाई का लुक पूरा बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'गोलमाल' के वसूली भाई 'मुकेश तिवारी' का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

गोलमाल फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो आपको हंसने पर मजबूर पर देगी. गोलमाल दर्शकों को इतनी पसंद आई की उसके कई पार्ट्स बनाए गए. वहीं गोलमाल 3 साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर, अजय देवगन, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी ने मिलकर धूम मचा दी थी, लेकिन इस फिल्म में एक किरदार ऐसा भी है जिसके बिना फिल्म अधूरी ही रह जाएगी. जी हां, इस फिल्म के क्लाइमेक्स में चार चांद लगाने वाले वसूली भाई ने भी जमकर वाहवाही लूटी है. बता दें कि वसूली भाई का किरदार मुकेश तिवारी ने निभाया था. वहीं अब मुकेश तिवारी का लुक इतने सालों में काफी बदल गया है तो चलिए देखते हैं कि आज के वसूली भाई कैसे दिखते हैं.

वसूली भाई यानी कि मुकेश तिवारी का इन 12 सालों में काफी लुक बदल गया है. उनके फैंस भी अब उनका नया लुक देखना चाहते हैं बता दें कि हाल ही में मुकेश की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये मुकेश ही हैं. ताजा तस्वीर में देखा गया है कि मुकेश के लंबे बाल हैं साथ ही लंबी दाढ़ी, मूंछें भी हैं जिसे देख एक फैन ने कहा ये आप हो यकीन नहीं हो रहा है. तो वहीं एक यूजर ने का आपका तो लुक ही बदल गया.

बता दें कि मुकेश तिवारी ने कई फिल्मों में काम किया है. साल 1998 में 'चाइना गेट जागीरा' से करियर की शुरुआत करने वाले वसूली भाई यानी कि मुकेश ने 'फर्ज', 'धुंध', 'जमीन', 'अपहरण', 'संडे', 'हल्ला बोल' जैसी कोई फिल्मों में काम किया है. 


 

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway