Golden Globe 2025: पायल कपाड़िया का रेड कार्पेट लुक, अगर जीत गईं अवॉर्ड को पूरी दुनिया में होगा देश का नाम

Golden Globe 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल पूरे देश की नजर पायल कपाड़िया पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Golden Globe 2025 में पायल कपाड़िया
नई दिल्ली:

Golden Globes 2025 Live Updates: 82वें गोल्डन ग्लोब्स की शुरुआत रविवार रात 8 बजे ईएसटी (सुबह 6.30 बजे IST (भारत में)) से हो चुकी है. इसे होस्ट रिकी गेरवाइस, टीना फे और एमी पोहलर जैसी मशहूर हस्तियां कर रही हैं. पिछले साल यानी 2024 में इस शो को जो कोय ने होस्ट किया था. इस साल गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड पर भारत की जनता की नजर कुछ ज्यादा इसलिए है क्योंकि All we imagine as light को बनाने वाली पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) का नाम भी बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड है और अगर वह ये अवॉर्ड जीत जाती हैं तो यह इतिहास रचने से कम नहीं होगा.  वह पहली भारतीय होंगी जो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर घर लौटेंगी.

रेड कार्पेट लुक

रेड कार्पेट तो आप जानते ही हैं जैसे इंडिया में किसी भी अवॉर्ड से पहले रेड कार्पेट पर सेलेब्स अपने फैशन और स्टाइल को शोकेस करते हैं उसी तरह गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर भी तमाम सेलेब्स के लुक देखने को मिले. हम बात करेंगे पायल कपाड़िया की जो हमारे देश का नाम रौशन करने उस मुकाम तक पहुंचीं.

पायल कपाड़िया का रेड कार्पेट लुक

पायल रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर की एक लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आईं. उनके गले में स्काफ जैसी एक्सेसरी थी. अपने इस एलिगेंट लुक को उन्होंने बूट्स और कानों में ब्लैक स्टड्स के साथ पूरा किया. खुशी से स्माइल करतीं पायल के चेहरे पर वो चमक साफ नजर आ रही है जो दिखा रही है कि आज इस मंच तक पहुंच कर वो कितनी प्राउड हैं. बता दें कि पायल अपनी फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज लाइट' को लेकर गोल्डन ग्लोब पहुंची हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लैट फॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hair Loss in India: जानें बालों को बचाने के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं भारतीय ?