बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जिसकी एक किरदार ने इमेज कर दी खराब, लोग रियल लाइफ में करने लगे थे नफरत, कहते थे-पापी, अत्याचारी और जालिम

गोगा कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन्स में से एक थे. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था मगर उनके एक रोल ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विलेन की एक रोल ने खराब कर दी थी इमेज
नई दिल्ली:

बीआर चोपड़ा की महाभारत सभी को याद होगी.  इस शो को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. महाभारत से हर एक्टर को अलग पहचान मिली थी. हर किरदार लोगों के दिमाग पर छा गया था. शो में कंस का किरदार गोगा कपूर ने निभाया था. गोगा कपूर का असली नाम रविंद्र कपूर है. जहां महाभारत में रोल करके सारे एक्टर्स की चांदी हो गई थी वहीं गोगा कपूर को ये रोल करना भारी पड़ गया था. लोग उनसे असल जिंदगी में नफरत करने लगे थे. उन्होंने फिल्मों में विलेन बने हैं. आइए आपको गोगा कपूर के बारे में बताते हैं.

एक रोल ने बदल दी जिंदगी

कंस का किरदार निभाकर गोगा कपूर को खूब पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था लेकिन इस रोल ने उनकी पूरी जिंदगी बदलकर रख दी थी. उनकी इमेज पूरी चेंज हो गई थी. लोग उन्हें पसंद नहीं करने लगे थे. लोग कंस के रोल की वजह से पापी, अत्याचारी और जालिम कहने लगे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें रास्ते में रोककर पूछते थे कि आपने अपनी बहन देवकी के साथ ऐसा अत्याचार क्यों किया.

कर चुके हैं ऐसे रोल

गोगा कपूर ने अपने करियर में डॉन, दिनकर राव और डाकू शैतान जैसे रोल किए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ज्वाला से 1971 में की थी. उन्होंने तूफान, खून पसीना, घाटा, मिस्टर नटवरलाल, बेताब, अग्निपथ, हातिमताई, शोले और तूफान, शक्तिमान, रिफ्यूजी, दोस्ताना, शान, याराना, जंजीर जैसी फिल्मों में काम किया है.

अमिताभ बच्चन के साथ की 20 फिल्में

गोगा कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. एक हीरो और एक विलेन. दोनों मिलकर लोगों को खूब एंटरटेन करते थे. गोगा कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं.  3 मार्च, 2011 को 70 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Featured Video Of The Day
Trump का ऐलान! 'The Homeless have to move out, IMMEDIATELY' | Trump's Washington DC Plan Explained
Topics mentioned in this article