Godfather Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही निकला 'गॉडफादर' का दम, नहीं चला सलमान और चिरंजीवी का जादू, इतना रहा कलेक्शन

लुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गॉडफादर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. ओपनिंग डे पर ही फिल्म की रफ्तार धीमी रही. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म की कमाई घटकर महज 13 करोड़ पर आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूसरे दिन ही निकला 'गॉडफादर' का दम
नई दिल्ली:

Godfather Box Office Collection Day 2: तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गॉडफादर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. ओपनिंग डे पर ही फिल्म की रफ्तार धीमी रही. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म की कमाई घटकर महज 13 करोड़ पर आ गई है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 33.20 करोड़ हो गया है. सभी भाषाओं में फिल्म ने इतनी कमाई की है. इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया है. सलमान ने इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और माना जा रहा था कि फिल्म एक बड़ी हिट साबित होगी.  

पहले दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 20.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. चिरंजीवी इससे पहले फिल्म 'आचार्य' में नजर आए थे और वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. उस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी गॉडफादर से ज्यादा था. 

इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों स्टार्स एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. इस फिल्म के लिए चिरंजीव ने जबरदस्त ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स किये हैं.  चिरंजीवी इस फिल्म में पावरफुल ब्रह्मा के किरदार में नज़र आएं. वहीं फिल्म में नयनतारा भी दमदार रोल में दिख रही हैं. 

बता दें कि 'गॉडफादर' मलयालम फिल्म 'लुसिफर' का रीमेक है. मूल फिल्म में मोहनलाल नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 

VIDEO: नीतू और रिद्धिमा कपूर गुलाबी रंग के आउटफिट हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी समारोह में क्या कहा? | Mohan Bhagwat Speech