Godanwa Bhojpuri Song: गोदनवा सॉन्ग यूट्यूब पर साढ़े तीन करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली की केमेस्ट्री देख भूल जाएंगे मरून कलर सड़िया

Godanwa Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया के हल्ले के बीच दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गोदनवा सॉन्ग को शायद आप भूल ही गए होंगे. ये गाना भी अपनी लिरिक्स और फिल्मांकन की वजह से यूट्यूब पर धूम मचाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Godanwa New Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी सॉन्ग गोदनवा की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Godanwa Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की अगर कोई बेस्ट जोड़ी है तो वो है भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने साथ में कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इनकी जोड़ी इतनी टॉप की है कि ये साथ में जब भी आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. कुछ समय से यूट्यूब पर भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया धूम मचाए हुए. लेकिन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का एक साल पहले एक म्यूजिक वीडियो आया था जिसने आज भी बवाल काटा हुआ है. उनके गाने गोदनवा को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी सॉन्ग गोदनवा की धूम

भोजपुरी सॉन्ग गोदनवा पिछले साल अगस्त में रिलीज हुआ था. ये गाना दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म फसल का है. इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ एक मेले में नजर आ रहे हैं. जहां पर निरहुआ के लिए आम्रपाली डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनका ट्रेडिशनल अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. गोदनवा गाने को शिल्पी राज ने गाया है और इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है.

भोजपुरी सॉन्ग गोदनवा

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी सॉन्ग गोदनवा को यूट्यूब पर 38 मिलियन (तीन करोड़ 80 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अभी भी इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग वीडियो देखने के बाद ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- यार जितना भी सुनते हैं लेकिन मन ही नहीं भरता है बार-बार सुनते रहते हैं. एक ने लिखा- पहली बार किसी भोजपुरी गाने को पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, अच्छा लगा. एक ने लिखा- कौन कहता है भोजपुरी में केवल अश्लील गाने सुने जाते हैं. इतने अच्छे गाने है और ऐसे गाने सुपरहिट होते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे