GOAT Box Office Collection Day 7: स्त्री 2 की आंधी में भी तूफान बनीं तलपती विजय की GOAT, 7 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी

GOAT 7 Days Box Office Collection: स्त्री 2 की आंधी में तलपती विजय की गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की कमाई महंगा बजट पार कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GOAT Box Office Collection Day 7 गोट का सात दिनों में कलेक्शन
नई दिल्ली:

The Greatest of All Time Box Office Collection In 7 Days: बॉक्स ऑफिस पर पिछले कई हफ्तों से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 की आंधी आई हुई है, जिसका कलेक्शन हर दिन के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए दिख रहा है. लेकिन इस आंधी में तूफान बनकर साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की गोट यानी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का कलेक्शन लगातार जारी है, जो कि सात दिनों के कलेक्शन के साथ बजट की कमाई हासिल कर चुका है. जबकि हर दिन के साथ कमाई नया रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन गोट की कमाई 8 करोड़ तक हुई है, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 170.75 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार हो चुका है. इसके चलते फिल्म का बजट मेकर्स ने हासिल कर लिया है, जो कि फैंस के लिए गुड न्यूज है. 

6 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 44 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 25.5 करोड़ तक जा पहुंचा. तीसरे दिन कमाई 33.5 करोड़ रही. वहीं चौथे दिन 34 करोड़ की कमाई के साथ वीकेंड कलेक्शन 100 करोड़ पार हो गया. पांचवे दिन कमाई 14.75 करोड़ रहा. छठे दिन कमाई 11 करोड़ ही रही. हालांकि फैंस की नजरें दूसरे वीकेंड पर टिकी हुई हैं. 

Advertisement

बता दें, वेंकट शंकर प्रभु राजा द्वारा निर्देशित गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में तलपती विजय डबल रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि मीनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, प्रशांत और प्रभुदेवा अहम किरदार में दिख रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक