GOAT Box Office Collection: तलपति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दी आंधी, 4 दिन में बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड

GOAT BOX OFFICE COLLECTION: तलपति विजय की फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज के चार दिन के अंदर ही धुंआधार कमाई कर एक रिकॉर्ड बना डाला है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
G
नई दिल्ली:

तलपति विजय और डायरेक्टर वेंकट प्रभु की लेटेस्ट रिलीज फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी ​​GOAT ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस AGS एंटरटेनमेंट ने अनाउंस किया है कि फिल्म ने महज चार दिनों में 288 करोड़ रुपये की कमाई की है. सोमवार 9 सितंबर को GOAT ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये (नेट) कमाए. विदेशों में हुई कमाई की बात करें तो फिल्म ने आराम से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई GOAT हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को रिलीज के बाद मिले-जुले रिव्यू मिले लेकिन ऐसा लगता है कि इन रिएक्शन्स का सिनेमाघरों में इसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है. 9 सितंबर को जासूसी थ्रिलर की कमाई में काफी गिरावट देखी गई जो सोमवार को काफी आम बात है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक GOAT ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपये (नेट) का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सोमवार को GOAT के तमिल वर्जन ने भारत में 43.50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी. यह देखना होगा कि वीकडेज में फिल्म कैसी रहती है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि GOAT ने नॉर्वे में 5वें नंबर पर शुरुआत की. चार दिनों में फिल्म ने 65 लाख रुपये कमाए.

इसके अलावा द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम एक्टर विजय की आठवीं फिल्म है जिसने तमिलनाडु में ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ रुपये (ग्रॉस) का आंकड़ा पार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, GOAT ने राज्य में 106 करोड़ रुपये (ग्रॉस) कमाए.

तमिलनाडु में GOAT का कलेक्शन देखें:

पहला दिन: 29.50 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 21.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 27 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 28 करोड़ रुपये
कुल: 106 करोड़ रुपये

विजय की मर्सल यह अचीवमेंट हासिल करने वाली उनकी पहली फिल्म थी. मर्सल के बाद उन्होंने सात फिल्में कीं और उनमें से सभी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये (सकल) को पार करने में कामयाबी हासिल की. ऐसा लग रहा है कि जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, GOAT बॉक्स ऑफिस के और भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी GOAT एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें विजय डबल रोल में हैं. स्टार कास्ट में प्रशांत, प्रभुदेवा, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, स्नेहा, लैला, मोहन और जयराम लीड रोल में हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muzaffarpur: एक महिला के हौसले की कहानी, खुद देख नहीं सकती थी मगर दिव्यांग बच्चों के लिए बनी मिसाल